मेटगाला 2025: जल्द ही शुरु हो रहा फेशन इवेंट मेटगाला, जाने क्या है इस बार की थीम और कौन हस्तियां होंगी शामिल?

- जल्द ही होने जा रही फेशन इवेंट मेटगाला की शुरुआत
- जाने क्या है इस बार की थीम और कौन हस्तियां होंगी शामिल?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेट गाला दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक है। साल 1948 में मेट गाला की शुरूआत हुई थी। मेट गाला एक हाई प्रोफाइल इवेंट है, जिसे हर साल मई के पहले हफ्ते में ऑर्गनाइज किया जाता है। इस इवेंट में सेलेब्स और फैशन आइकन रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आते हैं। इस साल मेटगाला 2025 की शूरुआत 5 मई से होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं इस बार मेटगाला की थीम क्या है और कौन कौन सी हस्तियां इसमें शामिल होने वाली थी।
यह है मेट गाला 2025 की थीम
इस बार मेट गाला 2025 की थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ है, जो फैशन के जरिए ब्लैक आइडेंटिटी की इमपोर्टेश को दिखाएगा। जबकि इस बार ड्रेस कोड ‘टेलर्ड फॉर यू’ रखा गया है, जिसमें मेन्स वियर और सूटिंग पर ध्यान दिया जाएगा। इस बार की थीम मोनिका एल. मिलर की 2009 की किताब ‘स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी’ से प्रेरित है।
कौन करता है मेट गाला की थीम का चयन
मेट गाला का आयोजन और इसकी अध्यक्षता वोग मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर साल 1995 से कर रही हैं। आमतौर पर इसका आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को किया जाता है। इस बार भी इसका आयोजन इसी दिन पर किया जा रहा है। वहीं मेट गाला की थीम का चयन भी एना विंटोर ही करती हैं। साथ ही मेहमानों का चयन भी एना विंटोर और उनकी टीम करती है।
दुनिया भर की ये दिग्गज हस्तियों करेंगी शिरकत
हर कोई ये जानना चाहता है कि मेट गाला में कौन-कौन गेस्ट शामिल होंगे। इस बार की भी लिस्ट जो सामने आ रही है, उसमें दुनियाभर की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। अब तक सामने आ रही खबरों के मुताबिक, इस बार रेड कार्पेट पर जो हस्तियां शामिल होंगी, उनमें जॉय किंग, मिरांडा केर, क्लो सेविग्नी, क्लैरो और एम्मा चेम्बरलेन के नाम शामिल हैं। इसके अलावा हॉलीवुड से निकोल किडमैन और जो सलदाना, मोनिका बारबरो, डैमसन इदरीस और मैल्कम वाशिंगटन के भी मेट गाला 2025 में शिरकत करने की उम्मीद है। साथ ही टर्नर-स्मिथ, जैनिक्जा ब्रावो और मॉडल उगबाद अब्दी भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। इस बार मेट गाला में पॉप स्टार सबरीना कारपेंटर, जेंडाया, हंटर शेफर, सूकी वॉटरहाउस, हेनरी गोल्डिंग, जेडन स्मिथ और जो बुरो के भी शिरकत करने की उम्मीद है। लेकिन अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि, बॉलीवुड से कौन-कौन हस्तियां इस बार मेट गाला के रेड कार्पेट उतरने वाली है।
Created On :   3 May 2025 5:58 PM IST