Films Releasing On 2 October: इस दशहरा हो जाइए रेडी, थिएटर्स में इन फिल्मों का दिखेगा जलवा!

- दशहरा में मिलने वाला है फिल्मों का खास डोज
- सभी थिएटर्स रहने वाले हैं फुल
- देखें फिल्मों की लिस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस बार दशहरा में फिल्मों का फुल डोज मिलने वाला है। दशहरे का त्योहार सिनेमा लवर्स के लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। 1 से 3 अक्टूबर के बीच थिएटर्स में बॉलीवुडस से लेकर साउथ और पंजाबी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं। तो अपनी टिकट्स करें बुक और इस बार थिएटर्स में आने वाली फिल्मों के बारे में जानते हैं।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
कांतारा चैप्टर- 1
2022 की फिल्म कांतारा को ताबड़तोड़ सक्सेस मिली थी। इसके बाद फैंस अब सिक्वल का इंतजार कर रहे थे। बता दें, 2 अक्टूबर को कांतारा चैप्टर- 1 रिलीज होने वाली है और ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
इक्कीस
दशहरा के दिन ही इक्कीस भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी और इस फिल्म से ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू भी करेंगे।
सिंह वर्सेज कॉर 2
सिंह वर्सेज कॉर 2 साल 2013 की फिल्म सिंह वर्सेज कॉर का ही सीक्वल है। इस फिल्म में गिप्पी गरेवाल और शहनाज गिल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
रूफमैन
अमेरिका की क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'रूफमैन' 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में चैनिंग टैटम, कसर्टन डंस्ट और बेन मेंडेलसोहन जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
Created On :   16 Sept 2025 5:04 PM IST