Emmy Awards 2025: 77वें एमी अवॉर्ड्स की हुई अनाउंसमेंट, जीन स्मार्ट और ब्रिट लोअर समेत इन कलाकरों ने अवॉर्ड किया अपने नाम, देखें लिस्ट

77वें एमी अवॉर्ड्स की हुई अनाउंसमेंट, जीन स्मार्ट और ब्रिट लोअर समेत इन कलाकरों ने अवॉर्ड किया अपने नाम, देखें लिस्ट
  • 77वें एमी अवॉर्ड्स की हुई अनाउंसमेंट
  • जीन स्मार्ट और ब्रिट लोअर समेत इन कलाकरों ने अवॉर्ड किया अपने नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन के सबसे बड़े अवॉर्ड एमी अवॉर्ड्स के 77वें सीजन का आयोजन लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में हो रहा है। ये अवॉर्ड ड्रामा, कॉमेडी और एंथोलॉजी सीरीज की 26 अलग-अलग कैटीगिरी में प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवॉर्ड समारोह को कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज होस्ट कर रहे हैं। इस बार ‘सेवरेंस’ को 27 नॉमिनेशन मिले जबकि सुपरहिट ‘एडोलसेंस’ को 13 नॉमिनेशन मिले। विनर्स में सेथ रोजेन, जीन स्मार्ट और कैथरीन लानासा शामिल हैं, जबकि ट्रामेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने सेवरेंस में अपने प्रदर्शन के लिए जीत हासिल की। नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म ‘एडोलसेंस’ के लिए ओवेन कूपर एमी पुरस्कार जीतने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के अभिनेता बन गए। उन्होंने लिमिटेड सीरीज या फिल्म की कैटेगरी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है।

जीन स्मार्ट बनीं कॉमेडी सीरीज की बेस्ट एक्ट्रेस

समारोह में वेटरन एक्ट्रेस जीन स्मार्ट ने 'हैक्स' के लिए कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 'हैक्स' की स्टार कास्ट और पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं सेठ रोजेन ने ‘द स्टूडियो’ के लिए कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। जबकि लगातार दूसरे वर्ष सेवरेंस के लिए ब्रिट लोअर ने बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड हासिल किया।

कैथरीन लानासा को मिला अवॉर्ड

कैथरीन लानासा को 'द पिट' के लिए ड्रामा सीरीज बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। उन्होंने ट्रॉफी पकड़ते ही सबको थैंक्यू कहा।

यह भी पढ़े -राइज एंड फॉल नूरिन शा ने धनश्री वर्मा को दी नसीहत, बोलीं- विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो

ट्रैमेल टिलमैन ने रचा इतिहास

इसके अलावा ट्रैमेल टिलमैन ने 77वें एमी अवार्ड्स में इतिहास रच दिया। वह ड्रामा सीरीज में बेस्ट सपोर्टिगं एक्टर का एमी पुरस्कार जीतने वाले पहले अश्वेत (ब्लैक) व्यक्ति बन गए। उन्हें 'सेवरेंस' में मिलचिक का रोल निभाने के लिए यह अवॉर्ड मिला है। इस दौरान उन्होंने अपना ये अवॉर्ड अपनी दिवंगत मां को समर्पित करते हुए उन्हें अपनी पहली एक्टिंग कोच बताया।

यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट ड्रामा सीरीज- द पिट

बेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज) - नूह वाइल (द पिट)

बेस्ट कॉमेडी सीरीज- द स्टूडियो

बेस्ट लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- एडोलसेंस

बेस्ट टॉक सीरीज- द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट

बेस्ट एक्टर (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज) - स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)

बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज) - क्रिस्टिन मिलिओटी (द पेंगुइन)

आउटस्टैंडिंग रियलिटी कम्पटीशन- द ट्रेटर्स

बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) - ब्रिट लोअर (सेवरेंस)

बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) - जीन स्मार्ट (हैक्स)

बेस्ट एक्टर (कॉमेडी सीरीज) - सेठ रोजेन (द स्टूडियो)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरज) - ट्रैमेल टिलमैन (सेवरेंस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी सीरीज) - जेफ हिलर (समबडी समव्हेयर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) - हान्नाह ऐनबिंडर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) - कैथरीन लानासा (द पिट)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म)- ओवेन कूपर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म)- एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)

बेस्ट डायरेक्टर (ड्रामा सीरीज) - एडम रैंडल (स्लो हॉर्सेज)

बेस्ट डायरेक्टर (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म) - फिलिप बैरंटिनी (एडोलसेंस)

बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी सीरीज) - सेठ रोजन (द स्टूडियो)

Created On :   15 Sept 2025 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story