बिग बॉस 19: आने वाला एपिसोड होगा खतरनाक, कैप्टेंसी के लिए छिड़ेगी घरवालों में जंग, बसीर और अभिषेक का होगा झगड़ा

आने वाला एपिसोड होगा खतरनाक, कैप्टेंसी के लिए छिड़ेगी घरवालों में जंग, बसीर और अभिषेक का होगा झगड़ा
  • आने वाला एपिसोड होगा खतरनाक
  • कैप्टेंसी के लिए छिड़ेगी घरवालों में जंग
  • बसीर और अभिषेक का होगा झगड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शो बिग बॉस 19 हर दिन अपने ट्वीस्ट एंड टर्न से दर्शकों के चौका रहा है। सोशल मीडिया पर भी शो के जमकर मीम बन रहे हैं। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते दिन मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। अब शो का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच हाथापाई तक बात पहुंच गई और दोनों में खूब कहासुनी हुई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे साफ है कि, आने वाला एपिसोड काफी खतरनाक और एक्साइटिंग होने वाला है।

बसीर अली और अभिषेक बजाज ने का हुआ झगड़ा

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। इसमें बसीर अली सिंगर अमाल मलिक को कैप्टेंसी टास्क के दौरान सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वह अपने प्रतियोगी अभिषेक बजाज का ब्लैकबोर्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं। वहीं अभिषेक, बसीर से अपना ब्लैकबोर्ड बचाने की कोशिश करते हैं, जिस कारण अभिषेक बसीर को धक्का दे देते हैं और वह नाराज हो जाते हैं। फिर दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है।

इसके अलावा दूसरी ओर बसीर अली, अभिषेक बजाज को लूजर कहते नजर आ रहे हैं। दोनों में हाथापाई बढ़ता देख बिग बॉस के घरवाले उनके बीच की लड़ाई रोकने आते हैं। दोनों एक-दूसरे को दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं।

कौन होगा अगला कैप्टन

बिग बॉस 19 के अगले एपिसोड काफी खास होने वाले हैं। बिग बॉस के घरवालों ने अभिषेक बजाज और अमाल मलिक को कप्तानी के दावेदार के रूप में चुना। इस प्रोमो के बाद शो के नए एपिसोड के लिए दर्शकों की बेचैनी बढ़ गई है कि आखिर कौन होगा अगला कैप्टन।

Created On :   11 Sept 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story