Karishma Sharma Injured: ट्रेन से कूदी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, बुरी तरह हुईं घायल, पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी

- ट्रेन से कूदी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा
- बुरी तरह हुईं घायल
- पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कई सीरीज, फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक बड़े हादसे का शिकार हो गईं है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट जा रही थीं। अचानक घबराहट के कारण वह चलती ट्रेन से कूद गईं। इस वजह से गंभीर रूप से वह घायल हुईं। हॉस्पिटल में एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट चल रहा है।
करिश्मा ने पोस्ट के जरिए दी हादसे की जानकारी
करिश्मा ने पोस्ट के जरिए दी हादसे की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है।अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में करिश्मा शर्मा लिखती हैं, ‘कल चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जाते समय मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही मैं ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड बढ़ने लगी और मैंने देखा कि मेरा दोस्त ट्रेन में नहीं चढ़ सका है। डर की वजह से मैं ट्रेन से कूद गई। बदकिस्मती से मैं पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर जमीन पर टकरा गया। मुझे पीठ में चोट लग गई है, मेरा सिर सूज गया है और मेरी बॉडी पर चोट के निशान हैं।'
करिश्मा ने फैंस से दुआ करने को कहा
करिश्मा ने आगे पोस्ट में लिखा, 'डॉक्टर ने एमआरआई कराने की सलाह दी है, जिससे पता चल सके कि सिर की चोट गंभीर तो नहीं है। मैं एक दिन तक डाक्टर्स की देख-रेख में रहूंगी। मुझे कल से बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मैं मजबूत बनी हुई हूं। प्लीज मेरे जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कीजिए। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
इन फिल्मों में आईं नजर
करिश्मा शर्मा ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘उजड़ा चमन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह वेब सीरीज में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।
Created On :   12 Sept 2025 11:49 AM IST