अपकमिंग सीरीज: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज, आमिर और शाहरुख समेत आर्यन खान ने बटोर ली आधी इंडस्ट्री

- ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज
- आर्यन खान ने बटोर ली आधी इंडस्ट्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों सीरीज का टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद से दर्शक सीरीज के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब फाइनली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की झलक देखने को मिली है। आमिर और शाहरुख समेत आर्यन खान आधी इंडस्ट्री को बटोर लिया है। ट्रेलर में आमिर खान से लेकर बादशाह और दिशा पाटनी तक नजर आए हैं। ट्रेलर देखने के बाद इतना साफ हो गया है कि,सीरीज में इंडस्ट्री का 'काला सच' दिखाई देने वाला है।
कैसा है 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर?
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर की शुरुआत आसमान सिंह (लक्ष्य) से होती है जो बड़े पर्दे के ख्वाब देखता है। सीरीज में राघव जुयाल ने उनके दोस्त परवेज का किरदार निभाया है जो हर कदम पर उनका साथ देते हैं। आसमान सिंह के चाचा को उनपर बहुत भरोसा है कि एक दिन वो अपना ख्वाब पूरा कर लेंगे जद्दोजहद के बाद आसमान सिंह की ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री होती है। और फिर वो इंडस्ट्री की असल हकीकत से वाकिफ होते हैं। वहीं बॉबी अपनी बेटी का दमदार डेब्यू कराना चाहते हैं सहर बंबा सीरीज में बॉबी देओल की बेटी का किरदार निभाया है। ट्रेलर में ही आमिर खान, शाहरुख खान की झलक बड़े ही अलग अंदाज में मिलती है। करण जौहर भी ट्रेलर में नजर आए। एसएस राजामौली भी आमिर खान के साथ दिखाई दिए।
सीरीज स्टार कास्ट
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य ने हीरो आसमान का रोल किया है। वहीं इसमें बॉबी देओल ग्रे शेड रोल में नजर आए, जो हीरो की लवर के पिता बने हैं। सीरीज में मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, अर्जुन कपूर, करण जौहर, दिशा पाटनी से लेकर विजयंत कोहली, मनीष चौधरी, रजत बेदी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Created On :   8 Sept 2025 4:12 PM IST