फिल्म कलेक्शन: 'बागी 4' पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की फिल्म परंम सुंदरी का भी हाल बेहाल, जानें कलेक्शन

बागी 4 पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा! सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की फिल्म परंम सुंदरी का भी हाल बेहाल, जानें कलेक्शन
  • 'बागी 4' पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा!
  • फिल्म परंम सुंदरी का भी हाल बेहाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय दुनियाभर के सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुई है। जिसमें टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' और 29 अगस्त को रिलीज हुई सिद्धार्थ-जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी'। स्टारकास्ट ने परम सुंदरी का खूब प्रमोशन भी किया था जिसके बाद लगने लगा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। वहीं 'बागी 4' पर भी फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है।

परम सुंदरी कलेक्शन

परम सुंदरी की बात करें तो ये फिल्म कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक ये 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म अब तक 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म की कमाई अब लाखों में हो गई है फिल्म का तेरहवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो काफी कम हो गया है। आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। खबरों के मुताबिक परम सुंदरी ने 13वें दिन 30 लाख का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 47.68 करोड़ हो गया है परम सुंदरी अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

बागी 4’ कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ का करियर पिछले कई सालों से ठीक नहीं चल रहा है। उनकी पिछले साल आई बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। उम्मीदें ‘बागी 4’ से थी लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है। हालांकि इसने पहले दिन 12 करोड़ से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन इसने 9.25 करोड और तीसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि सोमवार को यानी चौथे दिन ‘बागी 4’ ने 4.5 करोड़ कमाए थे। वहीं मंगलवार को भी इसकी कमाई घटी नजर आ रही है। ‘बागी 4’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 4 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘बागी 4’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 39.75 करोड़ रुपये हो गई है।

Created On :   10 Sept 2025 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story