फिल्म कलेक्शन: करोड़ों की कमाई कर रही है टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4', जानें छठे दिन का कलेक्शन

करोड़ों की कमाई कर रही है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4, जानें छठे दिन का कलेक्शन
  • करोड़ों की कमाई कर रही है टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4'
  • जानें छठे दिन का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर 'बागी 4' इस 5 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुईं थी। रिलीज के पहले फिल्म के एक्शन की काफी तारीफ हो रही थी वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ठीक हुई थी जिसके चलते फिल्म मे डबल डिजीट में कलेक्शन किया था। इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी इसकी कमाई ठीक रही लेकिन वीकडेज में एंट्री करते ही ये पटरी से उतर गई है।

बागी 4 का अब तक का कलेक्शन

खबरों के अनुसार, 'बागी 4' ने पहले दिन शुक्रवार को 12 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 10 करोड़ रुपये की कमाई की और चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पांचवें दिन मंगलवार को 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं आज बुधवार छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। 'बागी 4' ने आज छठे दिन बुधवार को 1.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 41.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्म 'बागी 4' कास्ट

'बागी 4' का डायरेक्शन ए. हर्षा ने किया है। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। फिल्म 'बागी 4', 'बागी' फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है।

Created On :   11 Sept 2025 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story