Do You Wanna Partner X Review: तमन्ना भाटिया और डायना की सीरीज डू यू वाना पार्टनर' का दर्शकों पर हुआ कितना जादू? जानिए नेटिजन्स के रिएक्शन

तमन्ना भाटिया और डायना की सीरीज डू यू वाना पार्टनर का दर्शकों पर हुआ कितना जादू? जानिए नेटिजन्स के रिएक्शन
  • सीरीज डू यू वाना पार्टनर' का दर्शकों पर हुआ कितना जादू?
  • जानिए नेटिजन्स के रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' आज 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएं हैं। जावेद जाफरी, नकुल मेहता, रणविजय सिंह और श्वेता तिवारी भी 'डू यू वाना पार्टनर' में ल में हैं। इस सीरीज का डायरेक्शन अर्चित कुमार और कॉलिन डी'कुन्हा ने किया है। सीरीज देखकर तमन्ना भाटिया के फैंस बेहद खुश हैं और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है किस तमन्ना और डायना की केमस्ट्री बेहद अच्छी है।

तमन्ना के फैंस हुए खुश

सीरीज देखकर तमन्ना भाटिया के फैंस बेहद खुश हैं और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं, 'तमन्ना का शिखा का रोल बेहतरीन है और डायना के साथ उनकी केमिस्ट्री हैरान कर देने वाली है'।

सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' दो ऐसी महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जो बिजनेस की दुनिया में कदम रखती हैं। अपनी-अपनी नौकरी में निराश होने के बाद दोनों एक सपना देखती हैं, जिसे पूरा करने के सफर में कई अड़चनें आती हैं।

इमोशनल कहानी में कॉमेडी का तड़का

इस सीरीज को इसे करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है। यूं तो यह पूरी सीरीज एक इमोशनल कहानी पर बेस्ड है, मगर इसमें कॉमेडी के छींटे भी हैं।

कहानी है कमजोर

सोशल मीडिया पर दर्शक तमन्ना भाटिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन सीरीज की कहानी को कमजोर बता रहे हैं। कहानी की कसौटी पर यह सीरीज कमजोर साबित हुई है, लिहाजा दर्शकों पर उम्मीद के मुताबिक असर नहीं छोड़ पाई है।

Created On :   12 Sept 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story