Do You Wanna Partner X Review: तमन्ना भाटिया और डायना की सीरीज डू यू वाना पार्टनर' का दर्शकों पर हुआ कितना जादू? जानिए नेटिजन्स के रिएक्शन

- सीरीज डू यू वाना पार्टनर' का दर्शकों पर हुआ कितना जादू?
- जानिए नेटिजन्स के रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' आज 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएं हैं। जावेद जाफरी, नकुल मेहता, रणविजय सिंह और श्वेता तिवारी भी 'डू यू वाना पार्टनर' में ल में हैं। इस सीरीज का डायरेक्शन अर्चित कुमार और कॉलिन डी'कुन्हा ने किया है। सीरीज देखकर तमन्ना भाटिया के फैंस बेहद खुश हैं और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है किस तमन्ना और डायना की केमस्ट्री बेहद अच्छी है।
तमन्ना के फैंस हुए खुश
सीरीज देखकर तमन्ना भाटिया के फैंस बेहद खुश हैं और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं, 'तमन्ना का शिखा का रोल बेहतरीन है और डायना के साथ उनकी केमिस्ट्री हैरान कर देने वाली है'।
Tamannaah Delivered an amazing performance
— OTC ROMAN SZN (@Navjot09102005) September 12, 2025
in #DoYouWannaPartner with her portrayal of Shikha. Her chemistry with co-star Diana Penty is undeniable and captivating. Tamannaah's performance is a highlight, making her character's journey engaging and relatable @tamannaahspeaks pic.twitter.com/7A4ZjkTsG5
Amazing
— OTC ROMAN SZN (@Navjot09102005) September 12, 2025
Do You Wanna Partner is a delightful gem Tamannaah ♥️ shines with her natural charm ✨️ chemistry with Diana is electric, and Nakuul Mehta adds perfect humorEngaging, relatable, and entertaining #DoYouWannaPartnerOnPrime #TamannaahBhatia@tamannaahspeaks pic.twitter.com/w9zBm1tybb
सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' दो ऐसी महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जो बिजनेस की दुनिया में कदम रखती हैं। अपनी-अपनी नौकरी में निराश होने के बाद दोनों एक सपना देखती हैं, जिसे पूरा करने के सफर में कई अड़चनें आती हैं।
' ...
— TTV (@tamthighveriyan) August 28, 2025
' ' ...
.
.
. #Tamannaah #TamannaahBhatia #DoYouWannaPartner pic.twitter.com/amTpSnWSeC
इमोशनल कहानी में कॉमेडी का तड़का
इस सीरीज को इसे करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है। यूं तो यह पूरी सीरीज एक इमोशनल कहानी पर बेस्ड है, मगर इसमें कॉमेडी के छींटे भी हैं।
Show Time: #DoYouWannaPartner pic.twitter.com/n6ptumTuIU
— Nothing Person (@Nothing_Trish) September 12, 2025
Do You Wanna Partner review: Despite a solid premise and a promising ensemble cast, this 8-episode series lacks in all departments - script, dialogues and common sense! pic.twitter.com/X4dRrhKwgE
— Social Ketchup Binge (@KetchupBinge) September 12, 2025
कहानी है कमजोर
सोशल मीडिया पर दर्शक तमन्ना भाटिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन सीरीज की कहानी को कमजोर बता रहे हैं। कहानी की कसौटी पर यह सीरीज कमजोर साबित हुई है, लिहाजा दर्शकों पर उम्मीद के मुताबिक असर नहीं छोड़ पाई है।
Created On :   12 Sept 2025 5:05 PM IST