बिग बॉस में धमा-चौकड़ी: बिग बॉस को सलमान नहीं, ये एक्टर्स करेंगे होस्ट, जानें आज क्या होगा हाउस में खास?

- बिग बॉस को आज सलमान नहीं बल्कि जॉली करेंगे होस्ट
- बिग बॉस हाउस में होगा जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन
- अक्षय कुमार और अरशद वारसी लेंगे सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस एक रियलिटी शो है, जिसको सलमान खान होस्ट करते हैं। इस साल बिग बॉस का 19वां सीजन आया है। जिसका मंच इस हफ्ते कुछ अलग ही रंग में रंगा नजर आने वाला है। क्योंकि आज सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। आज सलमान खान की जगह बॉलीवुड के दो जॉली यानि अक्षय कुमार और अरशद वारसी होस्ट करने वाले हैं। तो घर का माहौल पूरी तरह से मजेदार बन जाएगा। प्रोमो आने के बाद ही फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।
कंटेस्टेंट्स की जमकर लेंगे चुटकी
प्रोमो में देखने को मिला है कि, घर में एंट्री लेते ही दोनों स्टार्स ने सबकी क्लास अपने अनोखे अंदाज में ली है। अक्षय ने मस्ती करते हुए कहा है कि, इतना सज-धज कर क्यों बैठे हो, कहीं बारात जाने का प्लान है क्या? वहीं अरशद ने बसीर की चुटकी ली कि, भाई ने तो ठीक से कपड़े भी नहीं पहने हैं। इसके साथ ही नीलम के साथ हंसी-मजाक हुआ और पूरा घर ठहाकों से गूंज उठा।
कुनिका की खींची टांग
अक्षय कुमार ने कुनिका की पुरानी फिल्म ‘खिलाड़ी’ का जिक्र करते हुए तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, “आप आज भी उतनी ही यंग लग रही हैं।” जब कुनिका ने उनका शुक्रिया अदा किया तो अक्षय ने तुरंत जोड़ा – “अरे, ऐसा कहना तो पड़ता है” और फिर वहां मौजूद हर किसी की हंसी निकल गई।
‘जॉली एलएलबी 3’ का धमाकेदार प्रमोशन
बता दें, अक्षय और अरशद की यह एंट्री सिर्फ मस्ती के लिए नहीं थी, बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को प्रमोट करने के लिए थी। सुभाष कपूर की इस फिल्म में किसानों की जद्दोजहद को पर्दे पर लाया जाएगा। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी और इसमें अक्षय-अरशद के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, गजराज राव और सीमा बिस्वास भी दमदार किरदारों में दिखेंगे।
Created On :   13 Sept 2025 4:21 PM IST