अपकमिंग सीरीज: बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रिनिंग में लगा सितारों का मेला, माधुरी दीक्षित से लेकर शाहरुख खान तक ने लूटी लाइम लाइट

बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रिनिंग में लगा सितारों का मेला, माधुरी दीक्षित से लेकर शाहरुख खान तक ने लूटी लाइम लाइट
  • बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रिनिंग में लगा सितारों का मेला
  • माधुरी दीक्षित से लेकर शाहरुख खान तक ने लूटी लाइम लाइट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों सीरीज की ग्रैंड स्क्रिनिंग रखी गई थी जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ है। इस दौरान बी टाउन के कई कपल्स का भी स्टाइलिश अंदाज दिखा। इनमें काजोल और अजय देवगन, आलिया और रणबीर से लेकर माधुक्षी दीक्षित और उनके पति डॉ श्री राम नेने शामिल हैं। वहीं इवेंट में माधुरी दीक्षित पूरी महफिल लूटती हुई नजर आईं। वहीं किंग खान का पूरा परिवार एकसाथ बेटे को चियर करता नजर आया। प्रीमियर की पूरी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

आलिया और रणबीर कपूर

करण जौहर

आर्यन खान विद फैमली

निर्वाण और अरहान खान के साथ सीमा सचदेव

विक्की कौशल

अर्जुन कपूर

अनन्या पांडे

तमन्ना भाटिया

फरहान अख्तर

मीरा कपूर

काजोल और अजय देवगन

शाहरुख खान और फैमली

बॉबी देओल विद फैमली

माधुरी दीक्षित और राम नेने

जैकी भगनानी

राघव जुयाल

ईशा अंबानी और नव्या नंदा

आकाश अंबानी विद वाइफ और राधिका

रजत बेदी विद फैमली

Created On :   18 Sept 2025 11:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story