अपकमिंग प्रोजेक्ट: ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हुईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने बताया क्यों लिया ये फैसला

‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हुईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने बताया क्यों लिया ये फैसला
  • ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हुईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
  • मेकर्स ने बताया क्यों लिया ये फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म A22 x A6 को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से काम के घंटों और फीस को लेकर बाहर होने वाली दीपिका अब एक और बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से भी बाहर हो गई हैं। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी है और कारण भी बताया है।

मेकर्स ने खुद दी जानकारी

आज वैजयंती मूवीज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बयान के जरिए इस बात की अनाउंसमेंट की कि दीपिका पादुकोण अब कल्कि के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ये ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट की जाती है कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898AD के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए। और Kalki 2898AD जैसी फिल्म ज्यादा कमिटमेंट की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

'कल्कि' में दीपिका ने निभाया था अहम किरदार

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने गर्भवती महिला सुमति का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके होने वाले बेटे को ही कल्कि अवतार के तौर पर दिखाया जा रहा है। फैंस को दीपिका का किरदार काफी पसंद आया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1180 करोड़ की कमाई की थी। अब अचानक दीपिका के फिल्म से बाहर होने पर फैंस हैरान हैं।

Created On :   18 Sept 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story