Too Much Chat Show Trailer: काजोल-ट्विकंल के चैट शो ‘टू मच’ का ट्रेलर रिलीज, आमिर, सलमान, गोविंदा समेत कई मेहमान बने नजर आए

काजोल-ट्विकंल के चैट शो ‘टू मच’ का ट्रेलर रिलीज, आमिर, सलमान, गोविंदा समेत कई मेहमान बने नजर आए
  • काजोल-ट्विकंल के चैट शो ‘टू मच’ का ट्रेलर रिलीज
  • आमिर, सलमान, गोविंदा समेत कई मेहमान बने नजर आए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी। और उन्होंने अपना करियर राइटिंग की तरफ शिफ्ट कर लिया था और वो सालों से किताबें और अखबारों के लिए कॉलम लिख रही थीं। लेकिन अब ट्विंकल एक बार फिर काजोल को साथ पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वो टॉक शो ‘टू मच’ से ओटीटी के जरिए सालों बाद कमबैक कर रही हैं। अब इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें कई आगामी मेहमानों की झलक दिख रही है। हालांकि, सलमान और आमिर खान की जोड़ी दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं।

ट्रेलर रिलीज

काजोल-ट्विंकल के चैट शो 'टू मच' के ट्रेलर में कई सितारों की झलक दिखने को मिली है। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आमिर-सलमान की जोडी ने खींचा। वीडियो में दिखता है कि काजोल ने पूछा कि वो उनके शो का कैसे प्रचार करेंगे? इसके जवाब में सलमान ने कहा, ‘ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार्स।’ ये सुनते ही सब हंस पड़ते हैं। शो में दोनों खान को खूब मस्ती करते देखा गया। इतना ही नहीं आमिर खान ने खुश होकर सलमान के गाल पर चूम लिया। शो के ट्रेलर में गोविंदा और चंकी पांडी की भी जोड़ी नजर आ रही है। इसमें देखा जाता है कि गोविंदा अपने आइकॉनिक डॉयलॉग को बोलते हैं, ‘इत्ती खुशी।’ इसके अलावा चंकी पांडे भी खूब मजाकिया करते दिखते हैं।

इन सितारों की भी दिखी झलक

'टू मच' चैट शो में कई सितारे बतौर मेहमान पहुंचने वाले हैं। इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट भी शो की शोभा बढ़ाने पहुंचे हैं। इसके अलावा विक्की कौशल, कृति सैनन, करण जौहर, जान्हवी कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं।

Created On :   15 Sept 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story