Disha Patani House Firing Case: दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर का हुआ एनकाउंटर, गाजियाबाद में पुलिस से मुठभेड़ में हुए ढ़ेर

दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर का हुआ एनकाउंटर, गाजियाबाद में पुलिस से मुठभेड़ में हुए ढ़ेर
  • दिशा पटानी फायरिंग मामले में पुलिस को मिली सफलता
  • एक्ट्रेस के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स ढे़र
  • पुलिस से मुठभेड़ में हुआ एनकाउंटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बरेली में एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है। गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुंठभेड़ में मार दिया है। इस एनकाउंटर को संयुक्त ऑपरेशन यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर अंजाम दिया था।

दिशा पटानी के घर फायरिंग करने वाले आरोपी ढ़ेर

इस एनकाउंटर में मारे मृतकों की पहचान रविंद्र उर्फ निवासी कहनी, रोहतक और अरुण निवासी गोहना, सोनीपत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों शूटर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के एक्टिव मेंबर्स थे। एनकाउंटर के बाद आरोपियों के पास से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल समेत कई कारतूस बरामद किए गए हैं।

मालूम हो कि, 12 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे बरेली में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पटानी के घर पर करीब नौ राउंड फायरिंग की थी। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। दरअसल, हमलावरों ने दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया था।

सीएम योगी ने एक्ट्रेस के परिवार को दिया था सुरक्षा का आश्वासन

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया था। पुलिस ने 2.5 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद जांच में तेजी आएगी और गैंग के अन्य अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

Created On :   18 Sept 2025 2:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story