US-Iran Tension: बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी, बोले- हमारी फोर्स ईरान की ओर बढ़ रही...

बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी, बोले- हमारी फोर्स ईरान की ओर बढ़ रही...
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा अगर लोगों को फांसी दी गई तो ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यूएस की सेना ईरान की तरफ जा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच तनावपूर्ण माहौल ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ विरोधी लहर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सेना ईरान की ओर बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता कि कुछ गंभीर या बड़ा हो जाए।

ईरान की तरफ बढ़ रही सेना- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास उस दिशा में एक बड़ा बेड़ा जा रहा है, और हम देखेंगे कि क्या होता है। हमारी एक बड़ी फोर्स ईरान की तरफ जा रही है। मैं नहीं चाहता कि कुछ भी हो, लेकिन हम उन पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं।

अब तक का सबसे बड़ा हमला होगा- अमेरिकी राष्ट्रपति

ट्रंप ने आगे कहा कि गुरुवार को 837 ज्यादातर नौजवानों को फांसी दी जाने वाली थी। मैंने कहा, अगर तुम उन लोगों को फांसी दोगे, तो तुम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला होगा। इससे हमने तुम्हारे ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम के साथ जो किया, वह कुछ भी नहीं लगेगा। यह भयानक घटना होने से एक घंटा पहले, उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया। यह एक अच्छा संकेत था। लेकिन हमारे पास एक बड़ा बेड़ा है। हमारे पास उस दिशा में एक बहुत बड़ा बेड़ा जा रहा है। शायद हमें इसका इस्तेमाल न करना पड़े। हम देखेंगे।

Created On :   23 Jan 2026 8:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story