US-Iran Tension: बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी, बोले- हमारी फोर्स ईरान की ओर बढ़ रही...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच तनावपूर्ण माहौल ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ विरोधी लहर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सेना ईरान की ओर बढ़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता कि कुछ गंभीर या बड़ा हो जाए।
यह भी पढ़े -ईरान-इजरायल के संघर्ष में रूस की एंट्री, पुतिन ने नेतन्याहू और पेजेश्कियान को मिलाया फोन, एक मेज पर लाने की कवायद तेज
ईरान की तरफ बढ़ रही सेना- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास उस दिशा में एक बड़ा बेड़ा जा रहा है, और हम देखेंगे कि क्या होता है। हमारी एक बड़ी फोर्स ईरान की तरफ जा रही है। मैं नहीं चाहता कि कुछ भी हो, लेकिन हम उन पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़े -तीन देशों ने ठुकराया अमेरिका का न्योता, UN में तीनों के पास है वीटो पावर, ट्रंप ने दिया था गाजा पीस बोर्ड में आने का निमंत्रण
अब तक का सबसे बड़ा हमला होगा- अमेरिकी राष्ट्रपति
ट्रंप ने आगे कहा कि गुरुवार को 837 ज्यादातर नौजवानों को फांसी दी जाने वाली थी। मैंने कहा, अगर तुम उन लोगों को फांसी दोगे, तो तुम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला होगा। इससे हमने तुम्हारे ईरानी न्यूक्लियर प्रोग्राम के साथ जो किया, वह कुछ भी नहीं लगेगा। यह भयानक घटना होने से एक घंटा पहले, उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया। यह एक अच्छा संकेत था। लेकिन हमारे पास एक बड़ा बेड़ा है। हमारे पास उस दिशा में एक बहुत बड़ा बेड़ा जा रहा है। शायद हमें इसका इस्तेमाल न करना पड़े। हम देखेंगे।
यह भी पढ़े -'मुझे आपके प्रधानमंत्री के प्रति बहुत सम्मान...' स्विट्जरलैंड में ट्रम्प ने भारत के साथ होने वाली ट्रेड डील को लेकर दिया बड़ा बयान
Created On :   23 Jan 2026 8:54 AM IST












