Iran Israel Tension: ईरान-इजरायल के संघर्ष में रूस की एंट्री, पुतिन ने नेतन्याहू और पेजेश्कियान को मिलाया फोन, एक मेज पर लाने की कवायद तेज

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। ईरान और इजरायल के बीच शांति की पहल तेज हो गई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कूटनीतिक मध्यस्थता करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। इसके तुरंत बाद उन्होंने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से संपर्क किया। क्रेमलिन ने इस बारे में बताया कि पुतिन इलाके में तनाव कम करने और स्थिरता बहाल करने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में 3 को सजा-ए-मौत, 700 अरेस्ट, 12 दिनों में ईरान का बड़ा एक्शन
रूसी प्रवक्ता क्या बोले?
रूस ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति पुतिन मध्य पूर्व और ईरान से जुड़े हालातों पर सक्रिय रूप से नजर बनाए गए हैं। रूसी प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन इलाके के हालातों को शांत करने के लिए दिशा में काम कर रहे हैं और यह प्रयास जारी रहेंगे। इससे पहले पुतिन ने नेतन्याहू से चर्चा कर रूस की मध्यस्थता की बात कही और आगे बताया कि सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए राजनीतिक रास्ते का विकल्प बेहतर बताया है।
फोन पर नेतन्याहू से क्या हुई बात?
पुतिन ने नेतन्याहू से फोन पर मध्य पूर्व और ईरान की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। रूस के मुताबिक, पुतिन ने साफ कर दिया कि रूसी इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक कोशिश तेज करने के पक्ष में है। उसने आगे बताया कि बिना सैन्य टकराव से बचते हुए सभी पक्षों के लिए फायदा होगा।
यह भी पढ़े -बेंजामिन नेतन्याहू पर बेअसर साबित हुई ट्रंप की वॉर्निंग, इजराइल ने तेहरान पर मिसाइल अटैक कर तोड़ा सीजफायर
ईरान से पुतिन की क्या हुई चर्चा?
नेतन्याहू से पुतिन के बाद होने के बाद उन्होंने ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान को फोन मिलाया। पुतिन की इस बात से सीधा संकेत मिलता है कि रूस ईरान और इजरायल से सीधे बात कर रहा है। जिसका उद्देश्य बातचीत के माध्यम से गलतफहमियों को कम करना है। ताकि टकराव की आशंका कम हो सके। रूस मानकर चल रहा है कि इलाके में स्थिरता बनाने के लिए सभी पक्षों को बातचीत के लिए एक मेज पर लाना बहुत जरूरी है।
Created On :   16 Jan 2026 7:05 PM IST













