Gaza Peace Board: तीन देशों ने ठुकराया अमेरिका का न्योता, UN में तीनों के पास है वीटो पावर, ट्रंप ने दिया था गाजा पीस बोर्ड में आने का निमंत्रण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा को फिर से विकसित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गाजा पीस बोर्ड' बनाया है। इसके समर्थन के लिए ट्रम्प ने कई बड़े देशों का न्योता भेजा था। जिसे नकारते हुए फ्रांस, ब्रिटेन और चीन ने समर्थन नहीं देने की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र संघ में इन तीनों ही देशों के पास वीटो पावर है। इनके अलावा रूस और भारत ने इस बोर्ड पर कोई फैसला नहीं लिया है। इस मामले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बयान में कहा था कि अगर उन्हें यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई रियायत मिलती है तो वे इस बोर्ड के बारे में विचार करेंगे। बता दें ट्रंप ने गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने के लिए 58 देशों को आमंत्रण भेजा था।
यह भी पढ़े -डोनाल्ड ट्रंप की राह पर चला इक्वाडोर! ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाकर अपने पड़ोसी मुल्क पर टैरिफ लगाने की घोषणा
द हिंदू ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि भारत ट्रंप के इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। आगे बताया गया है कि 30-31 जनवरी को अरब देशों के विदेश मंत्रियों के साथ एक बैठक होने वाली है, जिसमें भी इस मामले पर चर्चा की जा सकती है।
चीन ने इस प्रस्ताव को ठुकरते हुए कही ये बात
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता यू जिंग ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप का प्रस्ताव मिला था, लेकिन हम संयुक्त राष्ट्र संघ की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध यह कहते हुए उन्होंने इसे स्वीकार नहीं करने की बात कही है। उन्होंने आगे बताया कि चीन हमेशा से सच्चे बहुपक्षवाद का पालन करते आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में चाहे, जितने भी बदलाव आए, चीन संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर बनाई जाने वाली अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित व्यस्था और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर खरा उतरेगा।
यह भी पढ़े -रूस ने ग्रीनलैंड विवाद मामले में खोले एतिहासिक पन्ने, आईलैंड खरीदी के लिए ट्रंप को बताई कीमत!
फ्रांस और ब्रिटेन ने क्या कहा?
अमेरिका के सहयोगी देश माने जाने वाले फ्रांस और ब्रिटेन ने भी गाजा पीस बोर्ड को स्वीकार नहीं किया है। इस मामले में ब्रिटेन ने कहा कि इस बोर्ड के लिए रूस को दिया गया न्योता गलत है। वह खुद जंग लड़ रहा है, तो ऐसे में वह शांति का दूत कैसे हो सकता है? वहीं, फ्रांस ने इस बोर्ड में नीतिगत मामलों का हवाला देते हुए इसमें शामिल नहीं हो रहा है।
Created On :   22 Jan 2026 7:32 PM IST













