पाक का यू-टर्न: भारत में खून की नदियां बहाने की गिदड़भभकी देने वाले बिलावल भुट्टो के बदले सुर, अब आतंकवाद के खिलाफ साथ में लड़ने की कही बात

- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव
- भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो के बदले सुर
- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ लड़ने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस दौरान भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने जहर उगलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बीच भारत में खून की नदियां बहाने की गिदड़भभकियां देने वाले पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अब यू टर्न ले लिया है। उन्होंने बुधवार को भारत से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की मांग की है। भारत लंबे समय से पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता रहा है, लेकिन वह हर बार इससे पल्ला झाड़ लेता था।
बिलावल भुट्टो के भारत को लेकर बदले सुर
दरअसल, इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बिलावल भुट्टो ने कहा कि हम आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के साथ ऐतिहासिक और अभूतपूर्व साझेदारी बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के विरोधी नहीं है।
बिलावल भुट्टो ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान को पड़ोसी बनकर रहना चाहिए और लोगों को आतंकियों से बचाने के लिए आगे आना चाहिए। सिंधु जल संधि के सस्पेंड होने से बिलावट भुट्टो ने भारत के खिलाफ कई बार कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब वे सभी लंबित विवादों के सामाधान के लिए भारत के सामने हाथ जोड़ रहे हैं।
सिंधु जल संधि को लेकर कही ये बात
सिंधु जल संधि को लेकर उन्होंने कहा कि पानी को हथियार न बनाएं और हिमालय जितनी मजबूत शांति की नींव रखें। उन्होंने कहा, "सिंधु घाटी सभ्यता की साझा विरासत की ओर लौटना कोई कमजोरी नहीं, बल्कि दूरदर्शिता है। यह सिर्फ स्थानीय या क्षेत्रीय संकट नहीं, बल्कि एक वैश्विक चुनौती है।"
इसके अलावा बिलावल भुट्टो ने हमला बोलते हुए कहा, "हमने काबुल को बचाया और अब अफगान तालिबान को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उसे हथियारों की तस्करी रोकनी होगी, आतंकियों की आवाजाही को रोकना होगा।"
बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने समेत कई बड़े फैसले लिए थे, जिससे बौखलाकर पाकिस्तान ने शिमला समझौता को रद्द कर दिया था। भारत के एक्शन के बाद बिलावल भुट्टो ने कहा था कि सिंधु में या तो पानी बहेगा या उनका खून।
Created On :   3 July 2025 12:38 AM IST