पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फरार घोषित, इमरान सरकार ने प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से संपर्क किया

Pakistan contacts Britain for extradition of Sharif
पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फरार घोषित, इमरान सरकार ने प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से संपर्क किया
पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फरार घोषित, इमरान सरकार ने प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से संपर्क किया

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फरार घोषित करते हुए इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार ने शरीफ के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से संपर्क किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जवाबदेही और आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार शहजाद अकबर ने कहा, सरकार उनको (शरीफ) फरार मान रही है और उनके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश सरकार से अनुरोध किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, लंदन की सड़कों पर उनका टहलना न्यायपालिका के गाल पर तमाचे की तरह है और सरकार इसकी अनुमति नहीं दे सकती। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है, हम सिर्फ कानून का पालन कर रहे हैं और उसकी आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। अकबर ने आगे कहा कि सरकार शरीफ के प्रत्यर्पण को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) से अनुरोध करेगी। साथ ही यह शहबाज शरीफ की उस गारंटी की वैधता पर भी विचार कर रहा है, जिसके मद्देनजर उन्हें अपने बड़े भाई को चिकित्सा के बाद वापस पाकिस्तान भेजना था।

लाहौर हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर, 2019 को पूर्व नेता को पाकिस्तान में ही इलाज के लिए आठ सप्ताह की जमानत दी और वहीं 16 नवंबर को उन्हें इलाज के लिए विदेश यात्रा करने की चार सप्ताह की अनुमति दी गई थी। अकबर के अनुसार, नवाज शरीफ को कोर्ट में और पंजाब सरकार को अपने इलाज की प्रक्रिया और टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी से अपटेड कराते रहना था, जो उन्होंने नहीं किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार को भी शरीफ के प्रत्यर्पण के अनुरोध के संबंध में 2 मार्च को अवगत कराया जा चुका है।

 

Created On :   23 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story