इजरायली पीएम को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने महिला को किया गिफ्तार

Threatened to kill Israeli PM, police arrested the woman
इजरायली पीएम को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने महिला को किया गिफ्तार
इजरायल इजरायली पीएम को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने महिला को किया गिफ्तार
हाईलाइट
  • इजराइल सुरक्षा एजेंसी मौत की धमकियों को लेकर काफी सतर्क

डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। इजरायली पुलिस ने एक 65 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। इजरायली पुलिस का कहना है कि महिला पर प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजने का शक है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला दक्षिणी इजराइल की निवासी है। बेनेट के परिवार को अप्रैल में जिंदा कारतूस के साथ दो धमकी भरे खत मिले थे, जिनमें जान से मारने की बात कही गई थी।

धमकी भरे खत मिलने के बाद बेनेट और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में विशेष अपराध शाखा और शिन बेत सुरक्षा एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है। बेनेट आठ-पक्षीय गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे है, जिसमें हॉकिश और लिबरल्स पार्टनर्स शामिल हैं।

आपको बता दें कि बेनेट को उनके पूर्ववर्ती, बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगियों द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा था। पूर्व प्रधानमंत्री यित्जाक राबिन की 1995 में तेल अवीव में एक शांति रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी। ऐसे में इजराइल सुरक्षा एजेंसी मौत की धमकियों को लेकर काफी सतर्क हैं।

 

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 May 2022 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story