17वें ब्रिक्स समिट: पीएम मोदी ने रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद को मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा बताया

पीएम मोदी ने रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद को मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा बताया
  • ब्रिक्स देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
  • पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क पर साधा निशाना
  • आतंक को लेकर दोहरे मापदंडों की कोई जगह नहीं है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के चौथे चरण के तहत ब्राजील में हैं। पीएम मोदी ने रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स समिट में हिस्सा लिया। समिट में पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा बताया। पहलगाम में हुए अमानवीय और कायराना आतंकी हमले को पीएम मोदी ने मानवता पर सबसे बड़ा हमला कहा। पीएम मोदी ने सभी देशों से आतंक पर निर्णायक फैसला लेने को कहा है

पीएम मोदी ने ब्रिक्स में पीस एंड सिक्योरिटी एंड रिफॉर्म ऑफ ग्लोबल गवर्नेंस सत्र के दौरान शांति और भाईचारे के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जताते हुए पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधा। आतंक को लेकर पीएम मोदी ने कहा दोहरे मापदंडों की कोई जगह नहीं है। आतंक का समर्थन करने वाले देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम ने कहा आतंकियों पर रोक लगाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आतंकवाद का समर्थन या इसकी मौन सहमति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी से प्रेरित होकर शांति के मार्ग पर आगे बढ़ता रहेग।. फिर चाहे परिस्थितियां कितनी भी मुश्किल हो, शांति मानवता के कल्याण के लिए सबसे बेहतरीन मार्ग रहेगा।

आपको बता दें ब्रिक्स समिट में शामिल नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया। हम आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस अपनाने का आग्रह करते हैं और आतंकवाद से निपटने के लिए दोहरे मापदंडों को खारिज करने का आग्रह करते हैं।

Created On :   7 July 2025 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story