PM Modi-Zelensky talks: जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, यूक्रेन में चल रही स्थिति के बारे में दी जानकारी, भारतीय प्रधानमंत्री बोले - 'हम शांति..',

जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, यूक्रेन में चल रही स्थिति के बारे में दी जानकारी, भारतीय प्रधानमंत्री बोले - हम शांति..,
  • चीन दौरे के बीच पीएम मोदी की हुई वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात
  • जेलेंस्की ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति के बारे में पीएम मोदी को कराया अवगत
  • पीएम मोदी ने शांति स्थापित करने के लिए हर संभव मदद करने को कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में चल रही स्थिति के बारे में जानकारी दी। वहीं, पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन में जल्द से जल्द शांति लाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का धन्यवाद किया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख की पुष्टि की। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

क्या बोले पीएम मोदी?

जेलेंस्की से बातचीत के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को आज फ़ोन कॉल के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।"

जेलेंस्की ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

वहीं पीएम मोदी से बातचीत के बाद वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली बातचीत की जानकारी दी। यूक्रेन ने रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई। लगभग दो हफ़्ते बीत चुके हैं, और इस दौरान, जब रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी, मास्को ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है - केवल नागरिक ठिकानों पर निंदनीय हमले किए हैं और हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है। मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति व्यक्त की गई संवेदनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। हमने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति में समन्वय स्थापित किया। भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर होने वाली बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है। मुझे निकट भविष्य में प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी होगी।"

बता दें कि इससे पहले26 अगस्त को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लेटर लिखकर जेलेंस्की को बधाई दी थी। लेटर में मोदी ने लिखा था, 'भारत हमेशा शांति के पक्ष में है। हम युद्ध को बातचीत और कूटनीति से जल्दी खत्म करने के लिए हर संभव मदद करेंगे।'

Created On :   30 Aug 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story