Israel Prize: ट्रंप को 2026 में मिलेगा इजराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

ट्रंप को 2026 में मिलेगा इजराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान
इजराइल ने दशकों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए किसी गैर-नागरिक को प्रतिष्ठित सम्मान Israel Prize देने का फैसला, एक भारतीय को भी मिल चुका है इजराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 में इजराइल के सर्वोच्च नागिरक सम्मान देने का ऐलान इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया। नेतन्याहू ने कहा इजराइल में ट्रंप के प्रति जबरदस्त सम्मान और समर्थन की भावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, कि ट्रंप को Israel Prize दिया जाएगा।

इस सम्मान पर खुशी जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह उनके लिए काफी चौंकाने वाला और बेहद सराहनीय है। उन्होंने इजराइल जाने के भी संकेत दिे। मिली जानकारी के अनुसार Israel Prize समारोह इजराइल के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होता है। आपको बता दें ट्रंप समय समय पर अपने आपको वैश्विक शांति दूत के रूप में पेश करते रहे हैं, वो दावा करते हुए उन्होंने कई जंग रूकवाई है, वो खुद को नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने पर भी निराशा व्यक्त करते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही ट्रंप को FIFA Peace Prize से भी सम्मानित किया गया था।

नेतन्याहू ने ट्रंप को अब तक का इजराइल का सबसे बड़ा मित्र बताया। बेंजामिन ने कहा कि ट्रंप ने इजराइल की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में विशेष भूमिका निभाई है। इजराइली पीएम ने कहा यह सम्मान किसी एक राजनीतिक धड़े की नहीं बल्कि पूरे इजराइल समाज की भावना को बताता है।

आपको बता दें वैसे ये सम्मान इजराइल के नागरिकों को दिया जाता है, लेकिन इस बार मौजूदा इजराइली सरकार ने दशकों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए किसी गैर-नागरिक को यह प्रतिष्ठित सम्मान देने का फैसला किया है। आपको बता दें ये पुरस्कार एक भारतीय को भी मिल चुका है। फ्लोरिडा में ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने मीडिया से कहा कि ट्रंप ने कई बार परंपराओं को तोड़ा है और बाद में दुनिया ने महसूस किया कि उनका फैसला सही था। इजराइली पीएम ने भी इजराइल प्राइज के लिए देश की परंपरा तोड़ने की बात कही।

वैसे ये प्राइज आमतौर पर इजराइल के नागरिकों या स्थायी निवासियों को दिया जाता है, हालांकि इसमें यहूदी समुदाय के लिए विशेष योगदान की एक श्रेणी मौजूद है। इस श्रेणी के तहत ही एक गैर-इजराइली यानि मशहूर भारतीय कंडक्टर जुबिन मेहता को यह सम्मान वर्ष 1991 में मिला था।

Created On :   30 Dec 2025 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story