दक्षिण सूडान में यूएन मिशन: शान्तिरक्षक मेजर शिक्षा गुरुंग के साथ एक बातचीत
By - Bhaskar Hindi |25 May 2024 1:28 PM IST
दक्षिण सूडान के यूएन शान्तिरक्षा मिशन (UNMISS) में सेवारत भारतीय शान्तिरक्षक, मेजर शिक्षा गुरुंग सैन्य इंजीनियरिंग कम्पनी (HMEC) का हिस्सा हैं और फ़िलहाल अपनी यूनिट के साथ मालाकल में तैनात हैं. उनका मुख्य दायित्व सड़क मार्ग का निर्माण और बुनियादी ढाँचे की मरम्मत व देखरेख करना है ताकि स्थानीय लोगों के जीवन में बेहतरी लाई जा सके. उन्होंने यूएन न्यूज़ के साथ एक बातचीत में बताया कि स्थानीय समुदायों तक मदद पहुँचाना और अन्य देशों से आए शान्तिरक्षकों के साथ यूएन के झंडे तले काम करना एक शानदार अनुभव है |
Source : https://news.un.org/hi/story/2024/05/1076921
Created On :   25 May 2024 1:28 PM IST
Next Story