IPL 2018 : धोनी-रायडू के तूफान से CSK को मिली 'विराट' जीत
- आईपीएल-11 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया मुकाबला चेन्नई ने 5 विकेट से जीत लिया है।
- चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाति रायडू ने शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई।
- धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। आईपीएल-11 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया मुकाबला चेन्नई ने 5 विकेट से जीत लिया। चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाति रायडू ने शानदार अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाई। चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने चेन्नई के सामने 206 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 19.4 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। एमएस धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
SWEET!#RCBvCSK #VIVOIPL pic.twitter.com/0Wwpbmrjtx
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2018
डि कॉक और डिविलियर्स ने जड़ा पचासा
बेंगलुरू की तरफ से क्विंटन डि कॉक और एबी डिविलियर्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा। डि कॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 37 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा। वहीं डिविलियर्स के बल्ले से 30 गेंदों में धुआंधार 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 2 चौका जड़ा। कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 15 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। वहीं मंदीप सिंह ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए। चेन्नई के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके।
That is it! King Dhoni seals it with a six and @ChennaiIPL have beaten #RCB by 5 wickets. The match witnessed 33 sixes, the most in any #VIVOIPL game#RCBvCSK pic.twitter.com/LfkABEPzjb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2018
रायडू और धोनी ने भी जड़ा शानदार अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम के तीन खिलाड़ी वाटसन(7), रैना(11) और बिलिंग्स(9) कुछ खास नहीं कर सके। वहीं पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाति रायडू मैदान पर टिके रहे और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में 82 रनों का अहम् योगदान दिया और रन आउट होकर वापस लौट गए। रायडू ने इस पारी के दौरान 8 छक्के और 3 चौके जड़े। जिसके बाद आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर बेस्ट फिनिशर साबित हुए, धोनी ने अपनी पारी के दौरान 34 गेंदों में शानदार 70 रन बनाए। धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के और 1 चौका जड़ा। रायडू के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 14 रन बनाए।
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : क्विंटन डि कॉक, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, यजुवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, अंबाति रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहड़, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर
Created On :   25 April 2018 7:52 PM IST