IPL 2018 : रायडू का शतक, चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

IPL 2018 : Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Live Score Update 
IPL 2018 : रायडू का शतक, चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
IPL 2018 : रायडू का शतक, चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
हाईलाइट
  • IPL-2018 के 6वें सुपरसंडे के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया।
  • चेन्नई ने एक ओवर शेष रहते ही सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
  • मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया।

डिजिटल डेस्क, पुणे। IPL-2018 के 6वें सुपरसंडे के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने एक ओवर शेष रहते ही सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। चेन्नई के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंबाति रायडू ने शानदार शतक जड़ा। इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने कप्तान विलियमसन और शिखर धवन के शानदार अर्धशतक के बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। 

विलियमसन और धवन ने जड़ा शानदार अर्धशतक  
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धवन के साथ ओपनिंग करने आए एलेक्स हेल्स अपने बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 9 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विलियमसन ने धवन का साथ निभाते हुए 123 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद धवन कैच आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। धवन ने अपनी इस पारी में 49 गेंदों में 79 रन बनाए जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े।

धवन के लौटने के बाद कप्तान विलियमसन भी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सके और कैच आउट होकर चलते बने। विलियमसन ने अपनी इस पारी में 39 गेंदों में 51 रन बनाए। उनके बाद मैदान में आए मनीष पांडे कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा सके और 6 गेंदों में 5 रन बनाकर वापस लौट गए। नाबाद लौटे दीपक हुड्डा और शकीब अल हसन ने क्रमशः 21 और 8 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट चटकाए वहीं दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को 1-1 सफलता हाथ लगी। 

रायडू ने जड़ा शानदार शतक 
चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने आए शेन वॉटसन और अंबाति रायडू ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई। शेन वॉटसन 35 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद आए सुरेश रैना का बल्ला कुछ खास नहीं चल सका और वे 3 गेंदों में 2 रन बनाकर वापस लौट गए। नाबाद लौटे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए वहीं ओपनिंग करने आए रायडू ने 62 गेंदों में शानदार 100 रन की पारी खेली। रायडू ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 7 छक्के जड़े। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संदीप शर्मा के हाथों एक सफलता लगी वहीं अन्य गेंदबाजों के हाथों एक भी विकेट नहीं आए। 

प्लेइंग इलेवन :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, डेविड विली

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, राशिद खान, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स

Created On :   13 May 2018 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story