IPL 2018 : CSK ने DD को 13 रन से हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर

IPL 2018 : CSK ने DD को 13 रन से हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर
हाईलाइट
  • CSK के शेन वॉटसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच खेला गया मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रन से जीत लिया।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 211/4 रन बनाए।

डिजिटल डेस्क, पुणे। आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच खेला गया मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रन से जीत लिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 211/4 रन बनाए। जीत के लिए दिल्ली डेयर डेविल्स को 212 रन बनाने थे लेकिन DD की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। CSK के शेन वॉटसन  को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजय शंकर की अर्धशतकीय पारी भी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी। शंकर 31 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही चेन्नई एक बार फिर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली की 8 मैचों में यह छठी हार रही।

सीएसके की ओर से अंबति रायडू ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए। जबकि शेन वॉटसन ने 40 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 78 रन की पारी खेली। वॉटसन को अमित मिश्रा ने आउट किया। डु प्लेसिस ने 33 रन बनाए।

प्‍लेइंग इलेवन  

दिल्ली डेयर डेविल्स : पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तेवातिया, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, अंबति रायडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी नगिदी, केएम असिफ।

Created On :   30 April 2018 2:09 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story