Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को खास तरह से करें विश, यहां देखें खास मैसेजेस जिससे फीलिंग्स शेयर करना हो जाएगा और भी बहुत ज्यादा खास!

- हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
- इस बार 3 अगस्त को मनाया जा रहा है फ्रेंडशिप डे
- अपने दोस्तों को ये मैसेजेस भेजकर करें विश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती का रिश्ता दुनिया का सबसे खास और बहुत ही अनमोल रिश्ता होता है। ये एक ऐसा खास रिश्ता है जिसमें बंधन सिर्फ खून का नहीं बल्कि प्रेम, विश्वास, साथ और हर कदम पर सहारे से बनता है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 3 अगस्त को मनाया जाने वाला है। हर साल फ्रेंडशिप डे हमें एक खास मौका देता है, जिसमें हम अपने दोस्तों को खास महसूस करवा पाएं और बता पाएं कि वे हमारे लिए कितने ज्यादा अनमोल हैं। साथ ही आप उनको प्यारे मैसेजेस भेजकर भी बता सकते हैं कि वो हमारे लिए कितना मायने रखते हैं। अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि आप अपने दोस्तों को क्या मैसेज करें तो आज हम आपके लिए कुछ प्यारे मैसेजेस लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अच्छे से फ्रेंडशिप डे विश कर सकते हैं। तो चलिए उन मैसेजेस के बारे में जानते हैं।
फ्रेंडशिप डे मैसेजेस
मुश्किलों में साथ,
खुशियों में यार, जिंदगी का हर पल तेरे साथ यादगार।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार।
तू मेरा वो पन्ना है जिंदगी की किताब का,
जिसको मैं कभी पलटना नहीं चाहूंगा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे भाई।
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही ना हो पर कम्बख्त भूख शांत कर देती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे यार मेरे दोस्त।
तेरे जैसा यार कहां,
जो हर समय निभाए मेरा साथ।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे भाई को।
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है हमेशा मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरी खास दोस्त।
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता,
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती,
एक अहसास जो कभी दुख नहीं होता,
और एक रिश्ता जो कभी भी खत्म नहीं होता।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरी बहन।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   27 July 2025 4:53 PM IST