फ्रेंडशिप डे 2025: फ्रेंडिशप डे पर अपने दोस्तों को देना चाहते हैं क्यूट सरप्राइज, तो इन आइडियाज से लें मदद

- इस फ्रेंडशिप डे पर दें अपने पुराने दोस्तों को सरप्राइज
- सरप्राइज के साथ करवाएं उनको स्पेशल फील
- इन सरप्राइजेस से लें टिप्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी जजमेंट के होता है। दोस्त हमारे सुख-दुख की घड़ी में हमेसा साथ देते हैं, हर मोड़ पर वो सपोर्ट करते हैं। इसलिए दोस्ती के रिश्ते को बहुत खास माना जाता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसकी जरूरत हर व्यक्ति को होती है। ऐसी बहुत सी बातें होती हैं, जो हम अपनी फैमिली या रिलेटिव्स के साथ शेयर नहीं कर पाते हैं। लेकिन अपने दोस्तों के साथ आराम से शेयर कर सकते हैं। अगर ऐसे दोस्त हैं आपके पास जो सुनते हैं और बिल्कुल भी जज नहीं करते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा लकी हैं। इस फ्रेंडशिप जे अगर आप अपने दोस्तों को कुछ अच्छा फील करवाना चाहते हैं या उनके साथ कुछ खास करना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं, जिससे आप अपने दोस्तों को अच्छा सरप्राइज देकर स्पेशल फील करवा सकते हैं।
कैसे करवाएं स्पेशल फील
सरप्राइज मीट प्लान करें
अगर आप और आपके दोस्त एक दूसरे से दूर रेहते हैं या दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में बहुत बिजी रहते हैं, जिस वजह से मिल नहीं पाते हैं। तो इस फ्रेंडशिप डे आप आपने दोस्त के घर बिना बताए जाकर सरप्राइज दे सकते हैं या फिर उनकी फेवरेट प्लेस पर घूमने जा सकते हैं।
डिजिटल सरप्राइज
अगर आप आपने दोस्त से किसी कारण फ्रेंडशिप डे पर मिलने नहीं जा सकते हैं तो आप उनको सोशल मीडिया की हेल्प से भी सरप्राइज कर सकते हैं। आप उनसे वीडियो कॉल पर घंटों बात करके अपनी पूरानी यादें ताजा कर सकते हैं। अगर आपके पास घंटों बात करने का भी समय नहीं है तो आप उनके लिए उनकी फेवरेट एक्टिविटी रिकॉर्ड कर के फॉरवर्ड कर सकते हैं, जैसे कोई स्पेशल सॉन्ग, पुरानी वीडियो, फोटो या कुछ यादगार बातें।
हैंडमेड कार्ड या लेटर
हैंडमेड कार्ड का क्रेज अब बहुत ही कम हो गया है क्योंकि ये अब लोगों को टाईम वेस्ट लगता है। लेकिन डिजिटल युग में हाथ से लिखे गए कार्ड या लेटर उस इंसान की अहमियत को बढ़ाती हैं। लेटर में आप आपने खास रिश्ते और साथ में बिताए गए वो खास पल के बारे में लिख सकते हैं। साथ ही आप अपनी फोटो लगाकर एक कार्ड बना सकते हैं, जिसमें दोस्तों के साथ वाली मेमोरीज हों।
फेवरेट एक्टिविटी के लिए समय निकालें
आज की दुनिया में किसी के पास समय ही नहीं है। हर कोई अपनी लाइफ के कामों में उलझा हुआ है। लेकिन इन सबके बीच अगर आपको रिलेक्स करना होता है तो आप आपने दोस्तों के साथ ही करते हैं। इस फ्रेंडिशिप डे पर अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकाल कर अपने दोस्तों के साथ उनकी कोई पसंदीदा एक्टिविटी कर सकते हैं। जैसे मूवी देखना, ट्रेकिंग करना, शॉपिंग करवाना, गेम्स खेलना और भी कई चीजें एक साथ कर सकते हैं। इसके अलावा उनको मनपसंद खाना खिलाएं और इस दिन को खास बनाकर एक नई मेमोरी क्रिएट करें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   30 July 2025 5:02 PM IST