सर्वाइकल कैंसर: मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानिए क्या है इसके लक्षण और बचाव
- मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत
- जानिए क्या है सर्वाइकल कैंसर इसके लक्षण और बचाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कैंसर, ग्लोबल लेवल पर तेजी से बढ़ती गंभीर और जानलेवा बीमारी में से एक है। जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। आज अचानक एक खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से आज मौत हो गई है। बता दें कि, दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर और इसके कारण मौत के मामले पिछले कुछ दशकों में काफी तेजी से बढ़ते देखे गए हैं। ऐसे में लोगों की बीच ये बीमारी चर्चा का विषय बनी हुई है। सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंतरिम बजट 2024-25 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन (एचपीवी) को बढ़ाने की घोषणा भी की है। ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और इससे बचने के उपाय क्या हैं-
क्या है सर्वाइकल कैंसर?
ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। सर्वाइकल कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन इसे समय रहते ठीक किया जा सकता है। ये महिलाओं के निचले यूटरस के हिस्से में मौजूद सेल्स गर्भाशय ग्रीवा तेजी से फैलता है।
सर्वाइकल कैंसर का कारण
सर्वाइकल कैंसर के अधिकतर मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस यानी एचपीवी के संक्रमण के कारण होते है। एचपीवी एक आम वायरस है, जो संभोग के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यौन रूप से सक्रिय कम से कम आधे लोगों को जीवन में कभी न कभी एचपीवी संक्रमण हो सकता है हालांकि हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता इस संक्रमण को कम कर देती है। निचले यूटरस के हिस्से में मौजूद सेल्स गर्भाशय ग्रीवा में तेजी से फैलने के बाद ये शरीर के अन्य भागों में फैल जाता है।
क्या हैं इसके लक्षण
शुरूआत में इस बीमारी के लक्षण को समक्षना मुश्किल होता है पर समय के साथ बीमारी बढ़ती है तो इसके कुछ गंभीर लक्षण दिखाई पड़ते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-
- पेशाब में दर्द होना और ब्लड आना
- बार-बार पेशाब आना और कंट्रोल ना कर पाना
- असमान्य ब्लीडिंग
- सेक्स के दौरान तेज दर्द
- पीठ दर्द
- पेट में ऐंठन जैसा दर्द
- पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होना
Created On :   2 Feb 2024 2:33 PM IST