अगस्त है मिलेंगे दो लॉन्ग वीकएंड, फैमिली और फ्रेंड्ज के साथ इन जगहों की करें सैर
डिजिटल डेस्क । छोटी-छोटी खुशियां बटोरने का सबसे अच्छा तरीका होता है छोटे-छोटे हॉलीडेज एंजॉय करना। अगर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ एक अच्छा वक्त गुजारना चाहते हैं तो वीकएंड्स या लॉन्ग वीकएंड्स पर घर पर बैठन कीके बजाए बाहर निकलें। अगर आप सुहाने मौसम का लुत्फ उठाना चाहते है तो अगस्त का महीना सबसे अच्छा है। इस महीने में इंडिपेंडेंस डे और रक्षाबंधन का लंबा वीकएंड मिल जाए तो आराम से 3-4 दिन की छुट्टी तो मिल सकती है। ऐसे में आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं। इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी और 17 अगस्त को पारसी नव वर्ष (मुंबई, गुजरात में छुट्टी) शुरू हो रहा है। 18, 19 वीकेंड रहेगा। ऐसे में आप 16 अगस्त को छुट्टी लेकर 15-19 अगस्त के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके बाद 22 अगस्त को ईद-अल-जुहा, 24 तारीख को ओणम और 25, 26 को वीकेंड रहेगा। इन दोनों वीकेंड पर आप एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कौनसी जगहों पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
केरल के सामने हर तरह की सुदंरता फीकी पड़ जाती है। केरल में मानसून के मौसम को ड्रीम सीजन के नाम से भी जाना जाता है। संमदर का जो रूप केरल में देखने को मिलता है, वह किसी और जगह मिल ही नहीं सकता।
सिक्किम की राजधानी गंगटोक अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है। गंगटोक को कश्मीर के बाद धरती का दूसरा स्वर्ग कहा जा सकता है। कंजनजंगा की पहाड़ियों से घिरे इस शहर की खूबसूरती ऐसी है कि बस आंखें ठहर जाती हैं। गंगटोक में घूमने लायक कई जगह हैं। ताशी न्यू पॉइंट यहां से लगभग आठ किलोमीटर दूर है, जहां से पूरे गंगटोक का खूबसूरत नजारा दिखता है।
अगर आप नेचर लवर हैं तो नॉर्थ-ईस्ट में आप मेघालय का लुफ्त उठा सकते हैं। बरसात के मौसम में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां घूमने की कई एडवेंचर जगहें हैं जैसे सेवन सिस्टर फॉल, उमियम लेक, एलीफेंट लेक, स्प्रेड ईगल फॉल, शिलॉंग व्यू पॉइंट, गारो हिल्स आदि।
इस समय आप अंडमान और निकोबार घूमने जा सकते हैं। यहां का शांत वातावरण आपको भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर ले जाएगा। यहां के सफेद रेतीले तट लोगों को काफी आकर्षित करते है। यहां राधानगर, डॉल्फिन रिजॉर्ट, सेल्युलर जेल भी घूमने जा सकते हैं। अगस्त अंडमान जाने का ऑफ सीजन है इसलिए जो लोग कम बजट में अंडमान की सुंदरता का आनंद उठ सकते हैं।
Created On :   3 Aug 2018 12:31 PM IST