204 श्रमिक ट्रेनों से 2.56 लाख यात्री मंगलवार को ढोए गए
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने बुधवार को कहा कि उसने देश भर में मंगलवार को 204 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए 2.56 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्य भेजा पहुचाया है, जो एक मई से एक दिन में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या है।
रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, कामगारों के लिए 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाने का रेलवे ने कल वादा किया था, उससे आगे बढ़कर यात्रियों की सेवा में हमने रिकार्ड 204 ट्रेनें चलाई हैं।
गोयल ने कहा, भारतीय रेल द्वारा कामगारों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए अभी तक 1,773 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है।
रेलवे ने एक मई से श्रमिक ट्रेनों की शुरुआत की, जो अब तक 23 लाख से अधिक प्रवासी कामगारों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचा चुकी है।
कोरोनावायरस प्रकोप के कारण इसने 25 मार्च से यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था।
रेलवे 12 मई से 15 जोड़ी विशेष वातानुकूलित ट्रेनें चला रहा है और एक जून से 200 और नॉन-एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Created On :   20 May 2020 7:30 PM IST