अपने स्किन टोन के मुताबिक चुनें लिपस्टिक, दिखें खूबसूरत

अपने स्किन टोन के मुताबिक चुनें लिपस्टिक, दिखें खूबसूरत

 

डिजिटल डेस्क । आपने कई बार सुना ही होगा कि "फेयरनेस..फेयरनेस..छोड़ो..आओ रंग नहीं सोच बदलें।" इसलिए अब लड़कियां ना फेयरनेस क्रीम के पीछे नहीं भागती है और ना ही फेयर दिखने के लिए ढेर सारा मेकअप करती हैं। अब लड़कियां अपने स्किन टोन को पूरे कॉन्फिडेंट से फ्लॉन्ट करती है, लेकिन फिर भी मेकअप के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर जाती हैं जो उन्हें खूबसूरत बनाने के बजाए, अजूबा बना देती हैं। जैसे लिपस्टिक का गलत शेड। लिपस्टिक मेकअप का बहुत जरूरी हिस्सा माना जाता है। लिपस्टिक से हर महिला का चेहरा खिल जाता है, लेकिन अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं कि उन्हें कौनसी लिपस्टिक लगानी चाहिए या फिर उन पर कौन सा कलर ज्यादा सूट करेगा। 

 

Created On :   7 Aug 2018 8:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story