किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले खुद से करें ये सवाल
By - Bhaskar Hindi |2 Feb 2019 11:32 AM IST
किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले खुद से करें ये सवाल
डिजिटल डेस्क। कहते हैं किसी भी रिश्ते की डोर उसके विश्वास से बंधी होती है और अगर एक बार ये डोर टूट जाए तो इंसान का पूरा विश्वास खत्म हो जाता है। किसी भी रिश्ते में रहने के पहले व्यक्ति को खुद कुछ सवाल कर लेना चाहिए, अगर इन सवालों का जवाब न में है तो समझ लिजिए की आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है। वो आपके साथ भावनात्मक तौर पर खेल रहा है।
- आप अपने आप से सवाल करें कि कहीं आपका पार्टनर आपको आपकी फैमिली और दोस्तों से अलग तो नहीं कर रहा है? अगर वो ऐसा कर रहा है तो समझिए कि आगे चलकर वो आपको धोखा दे सकता है।
- अगर आपका पार्टनर हर वक्त आपको ये एहसास कराता है कि गलती आपकी ही है तो समझ जाइए कि आपके रिश्ते की डोर कमजोर है।
- आपका पार्टनर आपको मानसिक, शरीरिक और सेक्शुअल व इमोशनल तौर पर अब्यूज करता है तो वो आपको रिश्तें में कभी भी धोखा मिल सकता है।
- अगर आपका पार्टनर आपको बहार जाने से, दोस्तों से मिलने से रोकता है, या फिर आपके आने-जाने पर हर बार पूछताछ करता है, आपको कहां जाना कहां नहीं ये वही तय करता है तो समझ लें कि वह आपको धोखा देने वाला है।
- आपके कुछ भी बोलने पर उसका हर वक्त टोकना इस बात का सबूत है कि आपके रिश्ते की डोर काफी कमजोर है।
- आपके ड्रेसिंग सेंस को लेकर रोक-टोक करना, आप क्या पहनती हैं उस पर बहस करना, या फिर उसका ही ये तय करना कि आपको किस प्रकार के कपड़े पहनना चाहिए, इससे समझ आता कि आपका रिश्ता ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं।
- आपके पार्टनर का आपको बराबर टाइम नहीं देना और जब भी आप मिलने का बोलें, उसका कोई ना कोई बहाना बना लेना इस बात की ओर इशारा करते हैं कि वो आप के साथ ईमानदार नहीं है।
- बातें छिपाना और आपको पता चलने पर गुस्सा हो जाना तो समझ लें कि वो धोखा दे रहा है। इसलिए कभी भी किसी भी रिश्ते में पड़ने से पहले सारी बातें, सारी परिस्थिति को अच्छे से जांच परख लें।
Created On :   2 Feb 2019 3:27 PM IST
Next Story