अयोध्या पर कोर्ट का फैसला कानूनन हो : मौलाना मदनी
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने बुधवार को कहा कि जमीयत उलेमा हिंद 18 अक्टूबर तक कोर्ट द्वारा बहस पूरी करने के फैसले का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट का फैसला आस्था की बुनियाद पर न होकर, कानूनन होगा।
अयोध्या मुद्दे से जुड़े सभी पक्षों की बहस 18 अक्टूबर तक पूरी किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा, हम शुरू से ही कोर्ट के हर फैसले का स्वागत करते आए हैं और आगे भी पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट इस मुद्दे पर न्याय देगा और मामले का फैसला आस्था की बुनियाद पर न होकर कानूनी प्रक्रियाओं के आधार पर होगा।
मदनी ने कोर्ट की पूर्व में की गई टिप्पणी, जिसमें उसने कहा था कि अयोध्या विवाद सिर्फ जमीन के हक की लड़ाई है, जिसको सियासी पार्टियों ने हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई में बदल दिया का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के विवाद देश के हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे पर बदनुमा धब्बा हैं और इसका निर्णय कानूनन हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
-- आईएएनएस
Created On :   18 Sept 2019 8:30 PM IST