Covid-19 India: लगातार घट रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए 1.32 लाख नए मामले 

Covid-19 India: लगातार घट रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए 1.32 लाख नए मामले 
Covid-19 India: लगातार घट रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए 1.32 लाख नए मामले 
हाईलाइट
  • 2 लाख 07 हजार 071 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं
  • 24 घंटे में 1
  • 32
  • 364 नए मामले सामने आए हैं
  • इसी समय में 2
  • 713 लोगों ने वायरस से दम तोड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। लेकिन राहत की बात यह कि देश में कोरोना के ग्राफ में गिरावट देखी जा रही है। आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि संक्रमितों की नियमित संख्या में लगातार गिरावट आई है। बीते दिनों इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख प्रतिदिन से अधिक तक जा पहुंची थी। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं।  

कोविड-19 से होने वाली मौतों पर गौर किया जाए तो इसका ग्राफ अभी भी बीते दिनों की तुलना में कुछ खास नहीं घटा है। हालांकि यह 3 हजार के नीचे जरुर आ गया है। 24 घंटे में 2,713 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस वायरस को हराने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है, जो अच्छी खबर है।

पीएम मोदी ने बात की, जून के अंत तक वैक्सीन के डोज भेजेगा अमेरिका

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 364 नए कोरोना केस आए हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आए 2 हजार 713 लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि इसी समय में 2 लाख 07 हजार 071 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 1 लाख 34 हजार 154 लाख मामले सामने आए थे और 2 हजार 887 की मौत हुई थी।

रिकवरी रेट
कोरोना संक्रमण के नए मामलों के दूसरी ओर देखा जाए तो देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 92 प्रतिशत पर पहुंच गई है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि एक्टिव केस घटकर 6 फीसदी से कम हो गए हैं।

अब तक टीकाकरण
बात करें इस वायरस को हराने के लिए किए जा रहे टीकाकरण की तो, आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 22 करोड़ 41 लाख 09 हजार 448 खुराकें दी जा चुकी हैं। बीते दिन 28 लाख 75 हजार टीके लगाए गए। 

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वैक्सीन की खरीद पर पूरा डेटा मांगा

कुल टेस्ट
वहीं अब तक कुल 35 करोड़ 74 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.75 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है।

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 85 लाख 74 हजार 350

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 65 लाख 97 हजार 655

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

3 लाख 40 हजार 702

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

16 लाख 35 हजार 993

देश में कुल वैक्सीनेशन    

22 करोड़ 41 लाख 09 हजार 448

Created On :   4 Jun 2021 5:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story