घर में पड़ी प्लास्टिक की बोतल जब पुरानी हो जाती है तो किसी काम की नही आती है लेकिन आप उसे फेस्टिव डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं। बोतल को कलर करके इनमें प्लांट लगाएं। आप चाहें तो उनमें छोटी लाइट्स की लड़ी डालकर लैंप की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Diwali Festival Decoration Ideas And Tips For Your Home
दैनिक भास्कर हिंदी: दीवाली पर पुरानी चीजों से सजाएं घर, देंगे ज्यादा क्रिएटिव लुक
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इन दिनों चीजों को रियूज करने का ट्रेंड चल रहा है। यह बहुत अच्छा भी है, क्योंकि इससे वेस्ट चीजों का भी उपयोग हो जाता है। अक्सर दीवाली पर सफाई में घर से वेस्ट मटेरियल ज्यादा निकलता है, जो किसी काम का नहीं होता। क्यों न इस दीवाली इस मटेरियल को यूज कर आप कुछ रिक्रिएट करें और घर को एक अलग लुक दें। हम आपको बता रहे हैं ऐसी कौनसी चीजें हैं, जिन्हें रिक्रिएट कर घर को नया लुक दिया जा सकता है।


किचन के खाली कंटेनर्स को फेकने की जगह आप उन्हें दोबारा यूज कर सकते हैं। खाली होने के बाद इन पर अपनी पसंद का कलरफुल कपड़ा या पेपर चिपकाएं और पेंटिंग करके डेकोरेट करने के बाद इसे अपनी स्टडी टेबल पर पेन स्टैंड की तरह यूज करें।

घर में रखी कांच की बोतलें अक्सर फेंक दी जाती है। आप इन कांच की बोतलों का उपयोग घर सजाने में कर सकती हैं। आप इन्हें फ्लॉवर पॉट या गार्डनिंग के लिए रीयूज करें। आप इनमें लाइट्स लगाकर भी डैकोरेशन का हिस्सा बना सकती हैं।

घर के पुराने कप फेंकने की बजाए आप उनका इस्तेमाल कैंडल्स या दिए बनाने के लिए कर सकती हैं। इससे आपको बाजार की मंहगी कैंडल्स खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

गिटार भी घर की सजावट के लिए बेस्ट है। पुराने गिटार का एक हिस्सा निकाल दें और उसके बीचों बीच छोटा सामना और लाइट्स लगा दें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इस दीवाली पर ऐसे सजाएं अपना आशियाना, ठहर जाएंगी लोगों की नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश पंडाल में झालर लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश प्रतिमा का श्रृंगार करते समय करंट लगने से युवक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: वीडियो रेसिपी: बटरस्कॉच सॉस, होममेड रेसिपी फॉर केक डेकोरेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: दिवाली पर कम बजट में इस तरह करें घर का रिनोवेशन