चेहरे पर से ऑइली लुक हटाने और फाउंडेशन को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन स्मूद लुक के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस पाउडर को अगर ज्यादा लगा लिया जाए तो आपका चेहरा बहुत पीला दिखेगा। यानी मेकअप पर लगाया गया पूरा समय वेस्ट हो जाएगा।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Do not make mistakes while making make-up, this effect on Confidence
दैनिक भास्कर हिंदी: मेकअप करते समय ना करें ये गलतियां, कॉन्फिडेंस पर पड़ता है असर
डिजिटल डेस्क। मेकअप अब सिर्फ किसी खास मौके पर की जाने वाली चीज नहीं रह गई है। अब ऑफिस और नॉर्मली बाहर जाने पर भी महिलाएं मेकअप यूज करती हैं। एक स्टडी में सामने आया था कि मेकअप करने वाली महिलाएं दूसरों की तुलना में ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं। हालांकि, गलत मेकअप इस कॉन्फिडेंस को लूज करने का कारण भी बन सकता है। ऐसे में कुछ सावधानियां रखने की जरूरत है।


चेहरे के किसी भी दाग-धब्बे को छिपाने में फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपको फ्लॉलेस लुक देते हैं। हालांकि, अगर इन्हें ज्यादा मात्रा में लगाया जाए या फिर गलत स्किन टोन के फाउंडेशन व कंसीलर को चुन लिया जाए तो आपका चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह अजीब सा लगेगा।

ब्लशर के साथ ज्यादातर महिलाएं गलतियां करती हैं। अगर आप पाउडर ब्लशर का उपयोग कर रही हैं तो ब्रश में आए प्रॉडक्ट को थोड़ा झाड़ लें, फिर इसे चेहरे पर लगाएं। वहीं ब्लश स्टिक का यूज कर रहे हैं तो इस बात को न भूलें कि यह जल्दी फैलता है, ऐसे में सही मात्रा अहम है। ध्यान रखें कि ब्लशर अगर ज्यादा होगा तो आपका चेहरा जोकर जैसा लग सकता है।

लिपस्टिक को लेकर महिलाएं कई तरह की गलतियां करती हैं। जैसे किसी भी शेड को चुनना, ड्राई लिप्स पर लिपस्टिक लगाना, लिप पेंसिल यूज नहीं करना आदि। बेहतर होगा कि आप लिप्स को मॉइस्चराइज रखें, लिपस्टिक से पहले लिप पेंसिल से होंठ के कॉर्नर्स हाइलाइट करें फिर स्किन टोन के हिसाब से बेस्ट लिप कलर लगाएं।

मेकअप अप्लाई करने के दौरान लाइटिंग बेहद अहम है। सही लाइट आपको स्किन टोन के हिसाब से सही मात्रा में मेकअप अप्लाई करने में मदद करती है। वैसे नैचरल लाइट मेकअप के लिहाज से बेस्ट मानी जाती है। ऐसे में अगर आपने मेकअप किया है तो चेहरे को एक बार नैचुरल लाइट में जरूर चेक कर लें।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl