हाउसिंग सोसायटी बैठक आयोजित न करें : गोवा सरकार

Dont organize housing society meeting: Goa government
हाउसिंग सोसायटी बैठक आयोजित न करें : गोवा सरकार
हाउसिंग सोसायटी बैठक आयोजित न करें : गोवा सरकार

पणजी, 17 मई (आईएएनएस)। गोवा में जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के मद्देनजर रविवार को हाउसिंग सोसाइटीज में बैठकें नहीं करने का आग्रह किया।

एक एडवाइजरी जारी करते हुए दोनों जिलों, नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा के जिलाधिकारी ने कहा, सभी हाउसिंग सोसाइटियों को सलाह दी जाती है कि वे निजी जगहों पर मीटिंग न करें।

एडवाइजरी में आगे कहा गया, बहुत ही ज्यादा जरूरी मामलों में, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश, जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, फेस मास्क का प्रयोग, समय समय पर हाथ धोना जैसे एहतियाती उपायों की साथ ही बैठक करें।

गोवा पिछले सप्ताह कोरोना मुक्त था, लेकिन जब अंतर-राज्य यात्रा मानदंडों में छूट मिली तो, बाहर से लौटे प्रवासियों के कारण नए मामले सामने आने लगे। जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16 हो गई है।

Created On :   17 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story