दुबई : भारतीय दंपति की अनूठी शादी, मेहमान कार से नहीं उतरे

Dubai: Indian couples unique wedding, guests did not get out of the car
दुबई : भारतीय दंपति की अनूठी शादी, मेहमान कार से नहीं उतरे
दुबई : भारतीय दंपति की अनूठी शादी, मेहमान कार से नहीं उतरे
हाईलाइट
  • दुबई : भारतीय दंपति की अनूठी शादी
  • मेहमान कार से नहीं उतरे

दुबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड -19 महामारी के चलते दुबई में रहने वाले एक भारतीय जोड़े ने अपनी शादी में अनूठे तरीके से मेहमाननबाजी की। उन्होंने अपने घर के बाहर अपने प्रियजनों के लिए ड्राइव-बाय वेडिंग समारोह रखा।

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के रहने वाले मुहम्मद जजीम और अल्मास अहमद ने पहले निकाह किया और फिर वे अपने घर के बाहर फूलों के आर्च के नीचे खड़े हो गए। ऐसे परिजन और दोस्त जो निकाह का हिस्सा नहीं बन सके थे, उनके लिए घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग वाला रिसेप्शन रखा गया। इसके तहत उनके दोस्त और करीबी घर के बाहर दो मिनट के लिए अपनी कार रोकते थे, उन्हें बधाई देते थे और कुछ तस्वीरें क्लिक करके चले जाते थे।

खलीज टाइम्स ने जजीम के हवाले से कहा, नियम आसान थे और हमने एक वीडियो आमंत्रण के जरिए सारे मेहमानों को इसके बारे में बताया था। मेहमान ड्राइव करके आते थे, कुछ मिनट रुककर फोटो लेकर फिर ड्राइव करके चले जाते थे। हमने उनसे कहा कि वे कार से न उतरें, ताकि ट्रैफिक न रुके।

एमिरेट्स एयरलाइन में एयरोनॉटिकल इंजीनियर जजीम ने आगे कहा कि उनके माता-पिता और कई रिश्तेदार बुजुर्ग हैं, इसलिए वे बड़ा समारोह नहीं करना चाहते थे।

हालांकि दुबई सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समारोह करने की अनुमति दे दी है, फिर भी इस जोड़े ने ड्राइव-बॉय रिसेप्शन करना बेहतर समझा।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   15 Nov 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story