इस तीज इन साड़ियों से दें खुद को ग्लैमरस लुक 

इस तीज इन साड़ियों से दें खुद को ग्लैमरस लुक 

डिजिटल डेस्क। हरतालिका तीज 12 सितंबर को है और महिलाएं इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। तीज का त्यौहार हर सुहागिन या कुंवारी कन्या के लिए खास होता है। तीज के त्यौहार को देखते हुए मार्केट भी सज-धजकर तैयार हो गए हैं। महिलाएं अपनी पसंद की चीजें ले रही हैं। इस बार भी तीज में बाजार में साड़ियों का फैशन दिख रहा है। इस समय डिजाइनर साड़ियों पर नए-नए प्रयोग किये जाते हैं। अभी लाइट वेट साड़ियां पहनने का चलन है़ क्योंकि इसे कैरी करना आसान होता है। इसलिए लगभग हर तरह की साड़ियों को लाइट वेट बनाया जा रहा है। आगर आप भी तीज की तैयारी कर रही हैं तो हम आपको बताते हैं कि इस बार साड़ियों में कौन-कौन सी वेरायटी है जिससे आपको शॉपिंग करने में मदद मिलेगी।

Created On :   9 Sept 2018 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story