पवित्र गाय बता सकती है आपका भविष्यफल : रॉबर्ट वाड्रा
- साथ ही
- उन्होंने एक गाय का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि वह किसी का भविष्यफल बता सकती है
- सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ
- जिसमें कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने भारत की विविधता और प्रतिभा को लेकर देश के प्रति प्यार जाहिर किया है
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, भारत से इसकी विविधता और प्रतिभा के प्रति प्यार।
उन्होंने कहा, आप गलियों में जाकर बहुत कुछ सीख सकते हैं। लोगों की मदद कीजिए और देखिए कि वे अपनी असली मुस्कान के साथ सराहना करते हैं और बदले में उनसे गुलाब पाइए। आप पवित्र गाय से भी अपना भविष्यफल जान सकते हैं जो पूछने पर अपना सिर हिला देती है।
वाड्रा ने 17 सेकंड का वीडियो साझा किया है, जिसमें एक हिंदू साधु के बगल में खड़ी है और कथित तौर पर वह अपना सिर सिलाकर लोगों के सवालों का जवाब दे रही है।
कार में बैठे वाड्रा ने उस व्यक्ति से पूछा, क्या यह (गाय) मुझे सब कुछ बता सकती है?
व्यक्ति ने जवाब दिया, हां, यह आपको सब कुछ बताएगी और आशीर्वाद देगी। यह सावन का पवित्र महीना है।
उस साधु ने इसके बाद गाय से कार के भीतर बैठे वाड्रा के पास जाने को कहा।
वाड्रा ने प्यार से गाय को दुलारते हुए कहा, हेलो डार्लिग, हेलो बेबी।
वाड्रा ने कुछ बच्चों की तस्वीरें भी साझा की हैं जो उन्हें फूल दे रहे हैं।
--आईएएनएस
Created On :   28 July 2019 7:00 PM IST