इस वेडिंग सीजन में ट्राई करें सारा अली खान के इन ट्रेडिशनल ड्रेसेज को

इस वेडिंग सीजन में ट्राई करें सारा अली खान के इन ट्रेडिशनल ड्रेसेज को

डिजिटल डेस्क मुबंई। दिसंबर का महीना मतलब वेडिंग सीजन। ऐसे में आपके भी किसी फ्रेंड्स या रिश्तेदार की शादी होगी और आप भी चाहेंगी कि आप सबसे खूबसूरत दिखें सबकी नजर आप पर हो। तो आईए हमारे साथ बताते हैं आपको सारा अली खान के कुछ ट्रेडिशनल और स्टाईलिश ड्रेसेज के बारे में।

सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है और सारा इस वक्त अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हर शो में सारा ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी हैं। पिछले दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंची। इस दौरान सारा ने नचिकेत बर्वे द्वारा डिजाइन की गई मरून कलर की ड्रेस पहनी थी। सारा ने मरून कलर की लॉन्ग स्कर्ट को पिंक कलर के फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले क्रॉप टॉप और मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ मैच कर पहना था। सारा का यह लुक किसी संगीत फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।

Created On :   3 Dec 2018 5:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story