यूरीन इन्फेक्शन ने पहले करुणानिधि, अब अटल जी की ली जान, जानिए क्यों है ये इतना घातक

Karunanidhi and Atal Behari Vajpayee Died from urine infection,Why is it deadly
यूरीन इन्फेक्शन ने पहले करुणानिधि, अब अटल जी की ली जान, जानिए क्यों है ये इतना घातक
यूरीन इन्फेक्शन ने पहले करुणानिधि, अब अटल जी की ली जान, जानिए क्यों है ये इतना घातक

डिजिटल डेस्क।  कुछ दिन पहले  डीएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का यूरीन इंफेक्शन से निधन हो गया था। वहीं अब एक फिर यूरीन इंफेक्शन ने भारत एक और लोकप्रिय राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के निधन का कारण बना। यूं तो यूरीन इंफेक्शन बेहद आम समझा जाता है, लेकिन बुजुर्गों के लिए ये कितना घातक है इसका अंदाजा दो दिग्गज राजनेताओं की मृत्यु से लगाया जा सकता है। सवाल ये उठता है कि आखिर ये बीमारी इतनी घातक कैसे हो सकती है? आइए हम जानते है कि आखिर इससे घर के किसी भी सदस्य खासकर हमारे बुजुर्गों को कैसे बचाया जा सकता है।   


 

Created On :   16 Aug 2018 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story