बॉलीवुड की फैशनिस्ता करीना कपूर ने आज अपना 38वां जन्मदिन वाइट कलर की जो टी-शर्ट पहनकर मनाया, उसकी कीमत 40 हजार रुपये है। ब्लू डेनिम जींस के साथ करीना ने वाइट कलर की Gucci की टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर फेमस इंग्लिश सिंगर एल्टन जॉन की तस्वीर प्रिंटेड थी। माना जाता है कि करीना एल्टन की बड़ी फैन हैं। करीना के इस टी-शर्ट की कीमत 550 डॉलर यानी करीब 40 हजार रुपये है। वैसे Gucci करीना का पसंदीदा ब्रैंड है और करीना कई बार इस ब्रैंड की टी-शर्ट में नजर आ चुकी हैं।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Know about style icon & actress kareena kapoor favorite brands
दैनिक भास्कर हिंदी: बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ स्टाइल आइकॉन भी हैं करीना, स्टाइलिश एसेसरीज पर एक नजर
डिजिटल डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस और तैमूर की मॉम के नाम से मशहूर करीना कपूर खान अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश ऐक्ट्रेस और फैशन दीवा करीना के बर्थडे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उन सबसे महंगी चीजों के बारे में जो करीना के पास हैं। इनमें से कुछ चीजें तो ऐसी हैं जिनके बारे में आप और हम सपना शायद भी नहीं देख सकते।


लग्ज़ूरिअस हैंडबैग्स की दीवानी हैं करीना और वह एयरपोर्ट, इवेंट्स और यहां तक की दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग्स के दौरान भी अक्सर बर्किन के हैंडबैग कैरी करती दिख जाती हैं। करीना के बर्किन 35 रोग कैसक एप्सम हैंडबैग की कीमत आपकी कार से भी कहीं ज्यादा है। करीना कपूर के इस बैग की कीमत 10 लाख रुपये है।

करीना कपूर न सिर्फ ब्रैंड कॉन्शस हैं बल्कि डायमंड्स की भी शौकीन हैं और यही वजह है कि जब सैफ अली खान ने करीना को शादी के लिए प्रपोज किया तो उन्होंने अपनी लेडी लव को खुश करने की पूरी कोशिश की। सैफ ने करीना के लिए जो एंगेजमेंट रिंग चुनी वह 5 कैरेट की प्लैटिनम बैंड वाली डायमंड रिंग है जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है।

करीना को लग्जूरियस गाड़ियों का भी काफी शौक है। मर्सिडीज से लेकर रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू तक करीना के पास कई महंगी कारें हैं। इनमें से एक कार Lexus ब्रैंड की LX 470 SUV भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ 30 लाख रुपये के आसपास है।

हैंडबैग्स की ही तरह करीना कपूर खान सनग्लासेज की भी शौकीन हैं और हर मौके पर वे अलग-अलग चश्मों में नजर आती हैं। कभी ब्लैक कलर के एविएटर्स में तो कभी येलो कलर के टींटेड एविएटर्स में...कभी इन ब्लैक राउंड सनग्लासेज में तो कभी कैट आई में करीना बेहद स्मार्ट दिखती हैं। करीना के पास J’adior ब्रैंड का भी सनग्लासेज हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी Bday Spcl: आजादी के बाद जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: हर दूसरा व्यक्ति है सिर दर्द से परेशान, जानिए वजह
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के पानी में भीगने से ना करें गुरेज, स्किन और बाल बनेंगे खूबसूरत
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के पानी में खुल कर भीगें, स्कीन और बाल बनेंगे खूबसूरत