लॉकडाउन : बीमार बुजुर्ग की दवा लेने प्रयागराज गया पुलिसकर्मी

Lockdown: Policeman went to Prayagraj to take medicines for sick elderly
लॉकडाउन : बीमार बुजुर्ग की दवा लेने प्रयागराज गया पुलिसकर्मी
लॉकडाउन : बीमार बुजुर्ग की दवा लेने प्रयागराज गया पुलिसकर्मी
हाईलाइट
  • लॉकडाउन : बीमार बुजुर्ग की दवा लेने प्रयागराज गया पुलिसकर्मी

बांदा, 29 मार्च (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान गांवों में नजरबंद ग्रामीणों के लिए पुलिस अधिकारी सहारा बने हुए हैं। चित्रकूट जिले के बीमार एक बुजुर्ग की दवा लेने के लिए एक पुलिसकर्मी को रविवार को प्रयागराज भेजा गया है।

मामला चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना के ओरा गांव से जुड़ा है। यहां का बुजुर्ग भूपत गर्ग (70) लिवर की बीमारी हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। उसकी दवा खत्म हो गई और दवा चित्रकूट व बांदा में नहीं मिल रहा है, लिहाजा उमादत्त पांडेय नामक व्यक्ति ने शनिवार शाम अपने ट्विटर हैंडल से डीआईजी बांदा दीपक कुमार को टैग कर बुजुर्ग को दवा उपलब्ध कराने की फरियाद की, जिसपर डीआईजी ने दवा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

रविवार को बीमार बुजुर्ग भूपत गर्ग ने फोन पर आईएएनएस को बताया, डीआईजी के आदेश पर आज सुबह एक सिपाही उसके घर आया था और पास बनवाकर एक परिजन को अपने साथ दवा खरीदने के लिए प्रयागराज ले गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उसे दवा मिल जाएगी।

Created On :   29 March 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story