बस तीन सामग्री से बनाएं, सावन सोमवार में सिंघाड़े के आटे का हलवा
By - Bhaskar Hindi |27 July 2021 8:11 AM IST
बस तीन सामग्री से बनाएं, सावन सोमवार में सिंघाड़े के आटे का हलवा
सिंघाड़े के आटे का व्रत में काफी इस्तेमाल होता है, उपवास में लोग इससे बनी कई चीजें खाते हैं। उन्हीं में से एक है हलवा, आज हम आपके लिए सिंघाड़े के आटे के हलवे की रेसिपी लेकर आएं हैं। यह रेसिपी इसलिए भी खास है क्योंकि इसे मात्र तीन चीजों से बनाया जा सकता है। सावन के उपवास के दौरान भी आप इसको ट्राई कर सकते हैं।
हलवे के लिए सामग्री
सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने के लिए हमें चीनी,घी और ड्राई फ्रूट्स की आवश्यकता होती है। हलवे को 30 से 40 मिनट में बनाया जा सकता है।
• ½ कप चीनी
• 1 कप सिंघाड़े का आटा
• 2 कप पानी
• 6 मिडियम चम्मच घी
• 2 चम्मच ड्राई फ्रूट्स
Created On :   26 July 2021 7:20 PM IST
Next Story