इस गर्मी ऑयली स्किन वाले ट्राई करें ये मुल्तानी मिट्टी फेस पैक और पाएं कील-मुहांसों से मुक्ति
डिजिटल डेस्क। बहुत से लोगों की तरह अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो इससे जुड़ी प्रॉब्लम के बारे में आपको पता होगा। जिस तरह ड्राई स्किन वालों को कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है उसी तरह ऑयली स्किन वालों को भी काफी ध्यान देना होता है। ऑयली स्किन वालों को सबसे अधिक परेशानी कील-मुंहासों की होती है। इसके अलावा ऐसी स्किन वालों के लिए मेकअप करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होता। दरअसल, ऐसी त्वचा पर मेकअप ज्यादा समय तक टिकता नहीं है। इसके अलावा अगर समय-समय पर चेहरा नहीं धोया जाए तो त्वचा चिपचिपी और बुझी-बुझी नजर आती है। मुल्तानी मिट्टी सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है। मुल्तानी मिट्टी सभी प्रकार के फेस पैक का बेस होती है। इसकी सहायता से आप अपने रूप को निखार कर आकर्षक बना सकती हैं। मुंहासों की समस्या से परेशान लोगों के लिए तो मुल्तानी मिट्टी सबसे कारगर इलाज है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी चेहरे का तेल सोख लेती है, जिससे मुंहासे सूख जाते हैं। साथ ही यह चर्मरोगों को दूर करने एवं त्वचा को मुलायम रखने में बहुत सहायक होती है। मुल्तानी मिट्टी में कई प्रकार के मिनरल जैसे - मैग्नीशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका, आयरन, कैल्शियम, कैल्साइट आदि पाये जाते हैं। तो चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के कुछ फेस पैक के बारे में।
मुल्तानी मिट्टी त्वचा का अतिरिक्त तेल सोख लेती जिससे पिपंल्स होने की समस्या से भी निजात मिलता है।
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग दही, दूध के अतिरिक्त फलों व सब्जियों के रस के साथ भी किया जा सकता है। फलों के रस के साथ इसका प्रयोग करने से त्वचा के बंद रोम कूप खुल जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी में, सूखे संतरे के छिलकों का पाउडर, जई का आटा मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पैक को नियमित लगाने से रोम छिद्र साफ होते हैं और मुंहासे नहीं होते।
रंगत निखारने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच मलाई व चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को नहाने से थोड़ी देर पहले अपनी पूरी त्वचा पर लगाएं। सप्ताह में एक दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे आपका काला रंग धीरे-धीरे निखरने लगेगा।
एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन का अच्छा स्रोत होने के साथ, पपीता उपयोगी सुंदरता संघटक भी है। एक छोटा कप मसले हुए पपीते में मुल्तानी मिट्टी और शहद बनाकर उसका पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगायें। सूखने पर इसे धो लें। इस उपाय से आपको सुंदर प्राकृतिक चमक के साथ ताजा महसूस भी होता है।
इस उपाय से त्वचा का रंग साफ होता है और चेहरे पर निखार भी आता है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में एक अंडे का सफेद भाग और पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। ये पैक हफ्ते में तीन बार लगाएं। इससे मुहांसे और झुर्रियां ठीक हो जाएंगी। हर प्रकार की त्वचा के लिए दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक अंडे का सफेद भाग, दो बड़े चम्मच दही, थोड़ा-सा बेकिंग पाउडर और एक चम्मच शहद को मिला कर चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं।
Created On :   31 March 2019 3:12 PM IST