OMG! फेक स्किन इंप्लांट के लिए क्रेजी हुए वियर्ड फैशन लवर्स
डिजिटल डेस्क । दुनिया जितनी तेजी से बदल रही है, उससे ज्यादा तेजी से बदल रहा है फैशन। फैशन के नाम पर आजकल बाजार में रोज अनोखे ट्रेंड्स आ रहे हैं, लेकिन एक ट्रेंड अब तक का सबसे अनोखा और अजीबो गरीब ट्रेंड कहा जा सकता है। ये फैशन है- फेक स्किन इंप्लांट का। फैशन की दुनिया एक और कदम आगे बढ़ चुकी है। ये ट्रेंड आपकी स्किन को क्रीपी बना सकता है। इसमें अनोखी डिजाइन्स को आपकी स्किन का ही हिस्सा बना दिया जाता है। आइए जानते है इस फैशन ट्रेंड के बारे में।
लोग भले ही इसे कर रहे हों, लेकिन उनके पास सुरक्षा के लिए कई साधन हो सकते हैं पर बाकी लोगों को इस तरह का कोई भी ट्रेंड अपनाने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए। वैसे हमें ये सोचने की जरूरत है कि बाहरी खूबसूरती और टैटू जैसी चीजें हमें खूबसूरत नहीं बना सकती हैं। फैशन की अंधी दौड़ में दौड़ने से अच्छा है कि खुद का आत्मविश्वास बढ़ाएं।
ये फ्यूचर का फैशन ट्रेंड भले ही कुछ लोगों को कूल दिख रहा हो पर असल में है नहीं। इसके कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं और शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। इस पर थोड़ी सी रिसर्च करने पर ही पता चल सकता है कि ये कितना खतरनाक है।
अपने स्किन में किसी तरह का डिवाइस लगवाना और उसमें तरह-तरह की एक्सेसरीज का इस्तेमाल करना भले ही आसान लगे पर यकीनन ये काफी मुश्किल है और भले ही सेलेब्स इस टेम्परेरी इम्प्लांट को प्रमोट कर रहे हों, लेकिन ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने शरीर पर परमानेंट इम्प्लांट करवा लेते हैं। ये इम्प्लांट भले ही ऐसे दिख रहे हों कि ये स्किन में लगाए गए हैं पर असल में ये असली नहीं हैं। ये सिर्फ फैशन एक्सेसरीज ही हैं।
A.Human नाम का ब्रैंड क्वीर आई टैन फ्रांस में एडीशनल बॉडी मॉडिफिकेशन के साथ डेब्यू करेगा। इसमें 'बॉयलॉजिकल हील्स' जो एड़ी से जुड़ीं होंगी। ये ब्रैंड न्यू यॉर्क फैशन वीक के दौरान अपना फैशन स्टोर भी खोलेगा। अपनी पहचान के साथ ब्रैंड ने लिखा है, हम भविष्य के एक ऐसे फैशन ब्रैंड हैं जहां आपकी पहचान इससे नहीं होगी कि आपने कौन से कपड़े पहने हैं बल्कि आपने अपने शरीर को किस तरह बदला है। हर इंसान अपने शरीर में कुछ बदलाव चाहता है और ये एक अच्छा तरीका है।
भले ही ये कृत्रिम हो लेकिन ऐसा लगता है कि ये आपकी ही बॉडी का हिस्सा हैं। कोई अपने कंधों पर सींग उगा रहा है तो सीने पर पंख। कोई फेक स्किन इंप्लांट से नेकलेस और चोकर भी बनवा रहा है। एक महिला ने एक चोकर नेकलेस बनवाया है जो अंधेरे में चमकता भी है और हार्ट बीट की रिदम के साथ तालमेल रखता है। वहीं, एक अन्य ने फैदर्स बनवाएं जो इस तरह लगते है मानों उनके शरीर से ही फैदर निकल रहे हों।
Created On :   13 Sept 2018 8:28 AM IST