- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Patanjali Swadeshi Jeans will come in the market end of 2018
दैनिक भास्कर हिंदी: पतंजलि का ऐलान, 2018 के अंत तक मार्केट में आ जाएगी स्वदेशी जींस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की स्वदेशी कंपनी पतंजलि लगातार मार्केट में अपनी पैठ बनाती जा रही है। हाल ही में पतंजलि की ओर से किम्बो व्हॉट्एप लॉन्च किया गया था, जिसे थोड़ी ही देर में प्लेस्टोर से हटा लिया गया था। इसके बाद अब बाबा ने जींस लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। साल के अंत तक पतंजलि अपनी टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग यानी कपड़े का उद्योग शुरू कर देगी। इस बात की जानकारी पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण ने खुद एक टीवी इंटरव्यू में दी है।
3000 उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे
बता दें कि इस बात का ऐलान पहले ही चुका था कि पतंजलि 'परिधान' नाम से अपनी कपड़ों की ब्रैंड लॉन्च करेगी। बालकृष्ण ने इस प्लान के बारे में और जानकारियां दी हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्वदेशी जींस भारतीयों, खासकर महिलाओं के लिए बहुत ही कंफर्टेबल होगी।परिधान के तहत करीब 3000 उत्पाद लॉन्च किए जाने हैं। परिधान के अन्य उत्पादों में बेडशीट्स, योग वीयर, स्पोर्ट्सवीयर भी भारतीय संस्कृति से प्रेरित होंगे।
पश्चिमी फैशन ट्रेंड से अलग होगी जींस
बता दें कि पतंजलि कई क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट उतार चुकी है। पतंजलि के एमडी और कोफाउंडर बालकृष्ण के मुताबिक, अब 'परिधान' के तहत कंपनी मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों में करीब 100 स्टोर खोलेगी। नोएडा में परिधान के काम के लिए पहले ही अलग से एक टीम बना दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि परिधान जींस उन जींस से बहुत अलग होगी जो पश्चिमी सभ्यता के फैशन ट्रेंड पर बेस्ड है।
बालकृष्ण ने बताया कि जींस एक पश्चिमी अवधारणा है और इसके साथ हम दो ही चीजें कर सकते हैं। एक या तो हम उनका बॉयकॉट कर दें और दूसरा हम उन्हें अपनी परंपरा के हिसाब से ढाल लें। जींस आज हमारे समाज में इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि हम इसे भारतीय समाज से अलग नहीं कर सकते हैं। स्वदेशी जींस की स्टाइल, डिजाइन और फैब्रिक का भारतीयकरण किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की एजेंसी दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी
दैनिक भास्कर हिंदी: बाबा रामदेव ने लॉन्च किया स्वदेशी सिम कार्ड, 144 रुपए में डाटा, कॉलिंग और इंश्योरेंस
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली हाईकोर्ट ने अन्य कंपनियों द्वारा पतंजलि ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: मार्च के महीने में पतंजलि के प्रोडक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग डेट- अप्रैल 2018, सदन में उठा मुद्दा